पुलिस जाल बिछाकर बैठी रही, बदमाश बैग उड़ा ले गए

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के दफ्तर में कार्यरत सीनियर ऑडिटर पंकज सिंह को धमकी भरे दो पत्र भेजकर 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी मांगने वालों ने जो स्थान बताया, पीड़ित ने वहां पर रकम के बजाय रद्दी से भरा बैग रख दिया। पुलिस, क्राइम ब्रांच और ग्रामीण देखते रह गए और बदमाश बैग को उठाकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

सरधना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी पंकज सिंह मेरठ जेडी कार्यालय में सीनियर ऑडिटर हैं। उनकी पत्नी और भाई भी शिक्षक हैं। पंकज के अनुसार घर पर 29 जुलाई और 13 अगस्त को धमकी भरे दो पत्र डाले गए। पत्र में पंकज के लिए लिखा था कि तू व तेरा पूरा परिवार सरकारी नौकरी करता है। परिवार के सदस्य कब आते और जाते हैं, हमें सब जानकारी है। यदि जान प्यारी है तो 12 लाख रुपये रंगदारी दे दे। नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

पंकज के अनुसार रंगदारी मांगने वालों ने 16 अगस्त की शाम पांच बजे टेहरकी गांव के मोड़ पर रुपयों से भरा काला बैग रखने के लिए कहा। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया। योजना के अनुसार बैग में रद्दी के टुकड़े भरे गए और उसे निर्धारित स्थान पर रख दिया। पुलिस, क्राइम ब्रांच टीम और कुछ ग्रामीण आसपास खेतों में छिप गए। बदमाश इतने शातिर निकले कि बैग उठाकर ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। जब बैग गायब पाया तो पुलिस को जानकारी हुई। पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग भी की, लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा।

दो युवक हिरासत में लिए
शुक्रवार को पंकज सिंह ग्रामीणों को साथ लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने शक के आधार पर गांव से दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस की मानें तो रंगदारी मांगने वालों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.