भाजपा की स्वप्निल ने खुद को जीता हुआ मानकर बांटी मिठाई

harshita's picture

RGA न्यूज़

स्वप्निल वरुण का मुंह मीठा कराते विजय बहादुर पाठक

बस में भाजपा विधायक उपेंद्र पासवान भगवती सागर अभिजीत सिंह सांगा भी साथ में थे होटल से रवाना करते समय औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक और तीनों जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे स्वप्निल में रवानगी से पहले सभी सदस्यों को तिलक लगाया

कानपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्वप्निल वरुणा खुद को विजेता मानते हुए समर्थक सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाई का वितरण किया 32 सदस्य सदन में जिसे 17 वोट मिलेंगे वही विजई होगा चुकी भाजपा प्रत्याशी के साथ 22 सदस्यों ने मतदान किया इसलिए स्वप्निल ने खुद को विजेता मान लिया है और मिठाई का वितरण किया भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सदस्यों को होटल विजय विला से एक बस में लाया गया था। बस में भाजपा विधायक उपेंद्र पासवान भगवती सागर अभिजीत सिंह सांगा भी साथ में थे होटल से रवाना करते समय औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक और तीनों जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे स्वप्निल में रवानगी से पहले सभी सदस्यों को तिलक लगाया और जीत के लिए समर्थन मांगा। उधर, दोपहर करीब 1:00 बजे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के साथ 11 जिला पंचायत सदस्य वोट देने पहुंचे भाजपा का दावा है कि उसने समाजवादी पार्टी के सदस्यों में भी सेंधमारी

की है और उनका समर्थन प्राप्त किया है अब 3:00 बजे के बाद यह तय होगा कि किस पार्टी का प्रत्याशी जीता। उधर, सपा उम्मीदवार राजू दिवाकर भी खुद की जीत का दावा कर रहे हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.