![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
कांगड़ा - सातवें श्रावण मेले में शक्तिपीठों में खूब श्रद्धालु उमड़े। श्रद्धालुओं का देवी दर्शन के लिए मौसम ने भी खूब साथ दिया। दिनभर ज्वालामुखी व बज्रेश्वरी मंदिर में मां के जयकारे गूंजते रहे और श्रद्धालुओं की टोलियों की आवाजाही लगी रही। ज्वालामुखी मंदिर में 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजरी भरकर पूजा अर्चना की। ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी के छठे मेले में चार लाख, 62 हजार, 644 नकद, चांदी 180 ग्राम भक्तों ने अर्पित की। इसी तरह से बज्रेश्वरी मंदिर में करीब 12 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका और छठे मेले में दो लाख, 16 हजार, 986 रुपये नकदी के साथ चार ग्राम सोना और 594 ग्राम चांदी अर्पित की गई।
श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में शुक्रवार को सात हजार श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। श्री चामुंडा धाम में शुक्रवार को सात हजार के करीब श्रद्धालु पहुंचे। इसकी पुष्टि कार्यकारी मंदिर अधिकारी श्री चामुंडा सुमन
धीमान ने की है। ब्रज्रेश्वरी मंदिर में शुक्रवार को दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही रही। मां के जयकारों से मंदिर गुंजयमान रहा।
- नीलम राणा, बज्रेश्वरी मंदिर अधिकारी कांगड़ा।
मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर खाने पीने व अन्य व्यवस्थाओं का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
-एके गुलेरी, अतिरिक्त मंदिर अधिकारी, ज्वालामुखी।