लखनऊ में धरने पर बैठे विधायक अम्बरीश पुष्कर, पंचायत सदस्‍य के गायब होने का आरोप; मतदान संपन्‍न

harshita's picture

RGA न्यूज़

अयोध्‍या छोड़कर लगभग सभी जगह शांतिपूर्ण रूप से मतदान हुए।

लखनऊ समेत बाराबंकी अमेठी रायबरेली लखीमपुर सुलतानपुर सीतापुर अंबेडकरनगर में शांतिपूर्ण मतदान हुए। वहीं अयोध्‍या में भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई जिसमें पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ गई। लखनऊ में धरने पर बैठे विधायक अम्बरीश पुष्कर।

लखनऊ, लखनऊ समेत आस पास के जनपदों में शनिवार को जिला पंचायत अध्‍यक्ष का चुनाव संपन्‍न हो गया। लखनऊ में मतदान के बाद विधायक अम्बरीश पुष्कर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि एक सदस्य अरुण रावक्त गायब हो गया है। वे सपा बीकेटी के जिला पंचायत सदस्य हैं। वहीं अयोध्‍या छोड़कर लगभग सभी जगह शांतिपूर्ण रूप से मतदान हुए। पंचायत सदस्‍यों की संख्‍या कम होने की वजह से अधिकतर जिलों में दोपहर दो बजे तक लगभग सभी जगह मतदान हो गए। लखनऊ में सभी 25 जिला पंचायत सदस्यों ने वोट डाले। वहीं सुनील सिंह साजन ने कहा दो जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण हुआ है। अरुण रावक्त औए साथ जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदार विजय लक्ष्मी का भी अपहरण का आरोप लगाया गया है।

लखनऊ समेत बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, लखीमपुर, सुलतानपुर, सीतापुर, अंबेडकरनगर में सु‍बह 11 बजे से वोट पड़ना शुरू हुए। वहीं अयोध्‍या में भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई जिसमें पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ गई। हालांकि बाकि जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.