बसपा मुखिया मायावती की सलाह- नए डीजीपी को निष्पक्षता से काम करने दें मुख्यमंत्री

harshita's picture

RGA न्यूज़

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती -बसपा सरकार में हमेशा से ही कानून का राज रहता है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी सूबे के डीजीपी मुकुल गोयल को निष्पक्षता से काम करने दें।मायावती ने कहा कि बसपा सरकार के कार्यकाल में अफसरों को काम करने की पूरी छूट रहती थी।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवसथा को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। बसपा मुखिया का आरोप है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस को काम करने की छूट नहीं है। बसपा सरकार में हमेशा से ही कानून का राज रहता है।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलाह दी है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि सरकारी तंत्र को काम करने की छूट होती है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी सूबे के डीजीपी मुकुल गोयल को निष्पक्षता से काम करने दें।

मायावती ने कहा कि बसपा सरकार के कार्यकाल में अफसरों को काम करने की पूरी छूट रहती थी। बसपा सरकार ने तो अपने ही सांसद को सीएम आवास से सीधा जेल भेजा था। मायावती ने कहा कि सपा, कांग्रेस तथा भाजपा की सरकार पुलिस को काम नहीं करने देती है। यह लोग अपने मतलब के लिए इनका प्रयोगी करते हैं। यह सरकारें पुलिस तथा शासन को निष्पक्ष तरीके से काम नहीं करने देती हैं। इनके कार्यकाल में पुलिस-प्रशासन का दुरुपयोग भी होता है।

मायावती ने शनिवार को इसको लेकर ट्वीट किया है। मायावती ने कहा कि जैसा कि सर्वविदित है कि उत्तर प्रदेश में चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या सपा की अथवा वर्तमान में भाजपा की। इन लोगों के पुलिस व सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम नहीं करने देने व इनका घोर दुरुपयोग करने के कारण यह सभी सरकारें यहां की जनता को कानून का राज देने में अति-विफल रही हैं।

 

मायावती ने कहा कि बसपा के शासन में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम करने की छूट दी गई। कानून तोडऩे पर पार्टी के एमपी को भी जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा भी नए डीजीपी व अन्य सरकारी तंत्र को स्वतंत्रता व निष्पक्षता से काम करने दे। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.