![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_06_2021-covid_vaccination1_21758467_4.jpg)
RGA न्यूज़
वैक्सीन लगवाने के लिए आनलाइन कोविन एप पर अप्वाइंटमेंट बुक किए जा रहे हैं।
रविवार को नहीं लग रही वैक्सीन। 63 केंद्रों के लिए खोले गए स्लाट। वैक्सीन लगवाने के लिए आनलाइन कोविन एप पर अप्वाइंटमेंट बुक किए जा रहे हैं। 18 से 44 और 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग अलग स्लाट हैं
आगरा, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लग रही है। रविवार को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। मगर, सोमवार और मंगलवार 5 और 6 जुलाई को वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन एप पर स्लाट खोल दिए गए हैं। 63 केंद्रों पर वैक्सीन के लिए स्लाट खोले गए हैं।
वैक्सीन लगवाने के लिए आनलाइन कोविन एप पर अप्वाइंटमेंट बुक किए जा रहे हैं। 18 से 44 और 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग अलग स्लाट हैं। इसमें भी पहली और दूसरी डोज के लिए अलग अलग स्लाट खोले गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा एसके वर्मन ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को 63 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। 50 पफीसद लोगों को अप्वाइंटमेंट से वैक्सीन लगेगी। वहीं, 50 फीसद का केंद्र पर ही पंजीकरण किया जाएगा और वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविन एप पर अप्वाइंटमेंट बुक करा सकते हैं।
इन केंद्रों पर लगेगी कोवैक्सीन
63 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र जीवनीमंडी, मोती महल, बुंदूकटरा, शाहगंज प्रथम और विभव नगर पर कोवैक्सीन लगेगी। इसके अलावा अन्य केंद्रों पर कोविशील्ड लगाई जाएगी। जिन लोगों के अप्वाइंटमेंट बुक नहीं हुए हैं, वे अपना आधार कार्ड लेकर केंद्र पर पहुंच सकते हैं। वैक्सीन उपलब्ध होने पर लगा दी जाएगी।