

RGA न्यूज़
आगरा में सोमवार से एकलव्य स्टेडियम खुलने जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने पांच जुलाई से हफ्ते में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार के लिए प्रशिक्षक की उपलब्ध के अनुसार खिलाडिय़ों के अभ्यास के लिए स्टेडियम खोलने के अनुमति दे दी है। लेकिन खिलाडि़यों को कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करना होगा।
आगरा,लंबे समय से बंद चल रहा स्टेडियम अब राज्य सरकार के निर्देश पर खुलने जा रहा है। पांच जुलाई से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम हफ्ते में पांच दिन के लिए खुल जाएगा। फिलहाल 10 वर्ष से कम आयु के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण व स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आगरा मंडल के क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने बताया ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर प्रदेश सरकार ने पांच जुलाई से हफ्ते में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार के लिए प्रशिक्षक की उपलब्ध के अनुसार खिलाडिय़ों के अभ्यास के लिए स्टेडियम खोलने के अनुमति दे दी है। स्टेडियम के गेट पर पल्स आक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी, जांच के बाद ही खिलाडिय़ों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ में शारीरिक दूरी, मास्क और कोरोना प्रोटोकाल का पालन सभी को करना होगा। यदि कोई भी प्रशिक्षु या खिलाडी़ कंटेनमेंट जोन में रहता है, उन्हें संबंधित प्रशिक्षक को इसकी सूचना देनी होगी और कंटेनमेंट जोन खत्म होने तक खेल परिसर में नहीं आना होगा।