RGA न्यूज़
बरेली में पति ने दिया तीन तलाक, बाेला- गांव में सबको बुलेट मिली़...हमें क्यों नहीं दी
एक युवक ने पत्नी को महज इस बात पर तलाक दे दिया क्योंकि उसे बुलेट नहीं मिली। ताना दिया कि गांव में जिसकी-जिसकी शादी हो रही है। उसे बुलेट मिल रही है। विवाहिता के सामने शर्त रखी बुलेट मिलेगी तभी साथ रहेगा नहीं तो तीन तलाक़
बरेली, एक युवक ने पत्नी को महज इस बात पर तलाक दे दिया क्योंकि उसे बुलेट नहीं मिली। ताना दिया गया कि गांव में जिसकी-जिसकी शादी हो रही है। उसे बुलेट मिल रही है। विवाहिता के सामने शर्त रख दी गई बुलेट मिलेगी तभी साथ रहेगा नहीं तो तीन तलाक। बुलेट की मांग पूरी न हुई तो आरोपित पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मामले में पीड़िता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने आरोपित पति नदीम अहमद, सास मुन्नी, जेठ परवेज अहमद, इरशाद अहमद व रियाज अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़िता नाजिया बी कैंट के मोहनपुर की रहने वाली है। बताया कि 12 नवंबर वर्ष 2020 को सुभाषनगर के सनईया धन सिंह के रहने वाले नदीम के साथ उसका विवाह हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद ही पति व ससुरालीजन दहेज में बुलेट की मांग करने लगा। आय दिन ताना देने लगे कि देखो गांव में जितनी भी शादी हो रहीं है सबको बुलेट मिल रही। तुम हो कि खाली हाथ ही आ गई। पीड़िता ने यह बात घर पर बताई, बुलेट का इंतजाम नहीं हो सका। इसके बाद उसने बुलेट देने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि इसी के बाद उसे मारपीटा गया, भूखा रखा गया और तीन तलाक दे घर से निकाल दिया गया। पीड़िता तीन माह की गर्भवती भी है। एडीजी के आदेश पर कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।