![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-firddn_21761850_0.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में दहेज के लिए बैंक मैनेजर की बेटी का उत्पीड़न, घर से निकालकर की ये डिमांड, मुकदमा दर्ज
धूमधाम से विवाह हुआ। दहेज में तय नकद व जेवर भी दिया गया। बावजूद विवाह के बाद पति एक्सयूवी गाड़ी व दस लाख रुपये की मांग करने लगा। सास व ननद बैंक मैनेजर की बेटी होने के बाद भी बगैर गाड़ी आने का ताना देने लगी।
बरेली, धूमधाम से विवाह हुआ। दहेज में तय नकद व जेवर भी दिया गया। बावजूद विवाह के बाद पति एक्सयूवी गाड़ी व दस लाख रुपये की मांग करने लगा। सास व ननद बैंक मैनेजर की बेटी होने के बाद भी बगैर गाड़ी आने का ताना देने लगी। विवाहिता ने विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। मामले में इज्जतनगर पुलिस ने आरोपित पति अनिकेत सिन्हा निवासी उमंग बी फेस-1 महानगर, सास विनीता व ननद नेहा सौरखिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता निहारिका सक्सेना इज्ज्तनगर के कैलाशपुरम डेलापीर की रहने वाली है। बताया कि 18 फरवरी वर्ष 2019 को इज्जतनगर महानगर कालोनी निवासी अनिकेत सिन्हा से उनका विवाह हुआ। विवाह में जेवर, नगदी समेत कुल पच्चीस लााख रुपये खर्च हुए। धूमधाम से विवाह हुआ। आरोप है कि विवाह के कुछ दिन बाद ही पति, सास व ननद ताना देने लगे कि पिता बैंक मैनेजर है।
विवाह में गाड़ी तक नहीं दी। इसके बाद ससुराली एक्सयूवी गाड़ी व दस लाख रुपये की मांग करने लगे। विवाहिता के स्वजन ने इन्कार किया तो आरोपित पति शराब ने नशे में उसे पीटने लगा। उत्पीड़न इस कदर बढ़ गया कि घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता ने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन, वह नहीं माने। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।