केरल बाढ़: पानी में बह रहे शव, पीएम मोदी ने की 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news:-  तिरुवनंतपुरम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में बाढ़ की विभीषिका की समीक्षा करने के बाद केरल को तत्काल 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि मोदी ने सभी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से भी देने की घोषणा की है।

बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने राज्य को 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। यह राशि 12 अगस्त को गृह मंत्रालय द्वारा 100 करोड़ रुपये की देने की घोषणा से अलग है।’ 

कोच्चि में एक उच्च स्तरीय बैठक की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित कुछ क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रधानमंत्री ने बाढ़ की वजह से हुई जान-माल की क्षति पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।

बाढ़ की तबाही से जूझ रहे अलुवा-त्रिशुर क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस और अन्य अधिकारी मौजूद थे। राज्य इस समय पिछले 100 साल में आए सबसे ज्यादा भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है। यहां 80 बांधों को खोला गया है और सभी नदियों में बाढ़ जैसी है।

नदी में बह रहे शव, 11 में भारी बारिश का रेड अलर्ट

शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 23 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं इनमें से 15 शव बाढ़ के पानी में तैरते हुए नजर आए। वहीं मौसम विभाग ने केरल के 14 जिलों में से 11 में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.