RGA न्यूज़
बिजनौर में छेड़छाड़ के आरोपित ने फांसी लगाकर जान दे दी।
छेड़छाड़ के आरोपित ने घर में ही रात में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब इस बात की जानकारी हुई तो गांव में हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना पुलिस को भी दे दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजााा।
बिजनौर, जनपद में एक छेड़छाड़ के आरोपित ने घर में ही रात में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब इस बात की जानकारी हुई तो गांव में हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना पुलिस को भी दे दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लोगों से पूछताछ किया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि अभी छेड़छाड़ के मामले में युवक का मुकदमा चल रहा था। शनिवार को ही बयान दर्ज होने वाले थे।
छेड़छाड़ के आरोपित ने शनिवार रात घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। गांव की युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थानाक्षेत्र के गांव के निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने रात्रि के समय मकान के छत में लगे कड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सुबह होने पर लगीं। जिससें स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
स्वजनों का आरोप है कि गजेंद्र पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। एक जुलाई को गजेंद्रपाल के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ था। शनिवार को इस मामले में युवती के बयान दर्ज होने थे। बयान दर्ज नहीं हो सके थे। युवती का मेडिकल हो चुका है। बताया जा रहा है कि दोनों हरिद्वार नौकरी करते थे। इस दौरान इनकी एक दूसरे से पहचान हुई थी। बाद में युवती ने मुकदमा दर्ज करा दिया। अभी तक युवक की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। थाना प्रभारी आशुतोष ने बताया कि युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोर्ट में बयान होना बाकी है। अभी तक मृतक की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। आरोप की जांच की जा जाएगी।