![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_06_2021-taj-mahal_smogg_21745302_0.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा में वायु गुणवत्ता इस समय संतोषजनक स्थिति में है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में रविवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में दर्ज की गई है। हवा में अति सूक्ष्म कणों और धूल कणों की मात्रा अधिक रही।। रविवार को 92 मापा गया एक्यूआई शनिवार को था 65 पर।
आगरा, ताजनगरी में रविवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 92 रहा, जो शनिवार के एक्यूआइ 65 से अधिक था। हवा में अति सूक्ष्म कणों और धूल कणों की मात्रा बढ़ी हुई रही। इसके चलते ही एक्यूआइ बढ़ गया है।
रविवार को संजय प्लेस में वायु गुणवत्ता संतोषजनक और मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी व शास्त्रीपुरम में मध्यम स्थिति में रही। संजय प्लेस में हवा में अति सूक्ष्म कण और अन्य तीनों स्थानों पर धूल कण अधिक मात्रा में रहे। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब, 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है।
कहां कितना रहा एक्यूआइ
स्टेशन, एक्यूआइ
संजय प्लेस, 77
दयालबाग, 102
आवास विकास, 108
शास्त्रीपुरम, 108
आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत
संजय प्लेस
कार्बन मोनोआक्साइड, 1, 9, 1
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 4, 20, 11
सल्फर डाइ-आक्साइड, 5, 8, 6
ओजोन, 18, 21, 19
अति सूक्ष्म कण, 30, 173, 77
मनोहरपुर दयालबाग
कार्बन मोनोआक्साइड, 3, 9, 4
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 2, 8, 4
सल्फर डाइ-आक्साइड, 10, 17, 12
ओजाेन, 8, 50, 11
अमोनिया, 1, 4, 2
अति सूक्ष्म कण, 28, 49, 85
धूल कण, 37, 265, 102
सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी
कार्बन मोनोआक्साइड, 8, 20, 11
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 3, 11, 6
सल्फर डाइ-आक्साइड, 9, 9, 9
ओजाेन, 4, 18, 6
अमोनिया, 3, 5, 4
अति सूक्ष्म कण, 30, 84, 55
धूल कण, 48, 192, 102
शास्त्रीपुरम
कार्बन मोनोआक्साइड, 9, 16, 11
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 5, 11, 8
सल्फर डाइ-आक्साइड, 4, 4, 4
ओजाेन, 5, 32, 8
अमोनिया, 1, 1, 1
अति सूक्ष्म कण, 24, 82, 50
धूल कण, 42, 228, 108