तेरहवीं भोज पर लीकेज सिलेंडर से लगी आग, प्रयागराज के कसारी मसारी में अग्निकांड से मची अफरा तफरी

harshita's picture

RGA न्यूज़

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, मगर तब तक किचन में रखा सारा सामान जल चुका था

रविवार को तेरहवीं थी। उसमें शामिल होने के लिए तमाम रिश्तेदार और मित्र आ रहे थे। भोज शाम को होना था लेकिन दोपहर में ही हलवाई कुछ बना रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में लगा पाइप लीकेज हुआ जिससे आग लग गई।

प्रयागराज, कसारी-मसारी मोहल्ले में रविवार को तेहरवीं के दिन एक मकान में लीकेज सिलेंडर से आग लग गई। इससे लोगों में खलबली मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, मगर तब तक किचन में रखा सारा सामान जल चुका था। गम के अवसर पर इस घटना से लोग और भी दुखी हो गए।

भोजन तैयार करते समय में भड़की आग

करेली थाना क्षेत्र के कसारी-मसारी मोहल्ले के जाफरी कालोनी में रहने वाले आशीष कुमार प्राइवेट काम करते हैं। बताया जाता है कि उनके परिवार के किसी सदस्य का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। रविवार को तेरहवीं थी। उसमें शामिल होने के लिए तमाम रिश्तेदार और मित्र आ रहे थे। भोज शाम को होना था, लेकिन दोपहर में ही हलवाई कुछ बना रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में लगा पाइप लीकेज हुआ, जिससे आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते मकान से धुआं उठने लगा तो वहां मौजूद लोग परेशान हो गए। खबर पाकर करेली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह आग को बुझाते हुए गैस सिलेंडर को बाहर निकाला। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि लोगों का कहना था कि अगर सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय का कहना है कि केवल किचन में रखा सामान ही जला था। आग पर तत्काल काबू पाते हुए सिलेंडर को फटने से रोक लिया गया था। इसी तरह मु_ीगंज में भी एक शख्स के घर पर लीकेज सिलेंडर से आग लगी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही उसे बुझा लिया गया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.