अब पुलिस कोर्ट मैरिज का मांग रही प्रमाण, हत्यारोपितों के बारे में मिले हैं अहम सुराग

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रयागराज में फरहीन हत्‍याकांड में जांच कर रही पुलिस आरोपितों के बेहद करीब है। पुलिस को क्‍लू मिले हैं।

पुलिस का कहना है कि वह फरार आरोपितों के बेहद करीबी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फरहीन के मामले में उसके पति अतीक रफीक नसरीन सुहैल शहबाज आदिल शबाना व अफसाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

प्रयागराज, प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय इलाके में गुरुवार देर रात फरहीन को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाकर मार डालने के मामले में नामजद आरोपिताें के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। नाते-रिश्तेदारों और करीबियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है। उधर पुलिस महिला के मायकेवालों से कोर्ट मैरिज का प्रमाण मांग रही है।

पुलिस का कहना है कि वह फरार आरोपितों के बेहद करीबी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फरहीन के मामले में उसके पति अतीक, रफीक, नसरीन, सुहैल, शहबाज, आदिल, शबाना व अफसाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

फरहीन के घरवालों ने कोर्ट मैरिज की बात कही थी

पुलिस फरहीन के घरवालों से शादी का प्रमाण मांग रही है। फरहीन के घरवालों का कहना था कि 2017 में फरहीन ने सुलेमसराय के रहने वाले अतीक कुरैशी से कोर्ट मैरिज की थी। अतीक के घरवाले इस शादी से नाखुश थे, जिस कारण फरहीन अपने मायके शादाबा चौराहा कालिंदीपुरम में ही रहती थी। अतीक ने उससे कहा था कि वह अपने घरवालों को जल्द ही मना लेगा, तब उसे अपने साथ ले चलेगा। हालांकि देखते-देखते लंबा समय बीत गया और अतीक उसे घर नहीं ले गया।

दूसरी शादी करने के फिराक में था अतीक

अतीक इधर कुछ दिनों से दूसरी शादी करने के फिराक में था। उसके घरवालों ने लड़की भी देख ली थी और रिश्ता भी तय कर लिया था। इसी बीच इसकी जानकारी फरहीन को मिल गई। उसके घरवालों ने बताया कि 30 जून को फरहीन उसके घर गई थी और उसे दूसरी शादी करने से मना किया था। जिस पर अतीक और उसके घरवालों ने उसे फटकार कर भगा दिया था। गुरुवार रात अतीक ने ही फरहीन को फोन कर बुलाया और फिर परिवार के साथ मिलकर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.