तीन महीने बाद चंडीगढ़ GMCH-32 में फिजिकल ओपीडी शुरू, मरीजों के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 में आज से फिजिकल ओपीडी शुरू कर दी गई है।

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सुधीर गर्ग ने बताया कि अस्पताल की वेबसाइट पर जाकर फिजिकल ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। अलग-अलग विभाग के टेलीकंसल्टेशन के दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर फिजिकल ओपीडी के लिए अप्वाइंटमेंट

चंडीगढ़। तीन महीने के बाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में सोमवार को फिजिकल ओपीडी शुरू हुई। पहले दिन करीब 500 मरीज इलाज के लिए फिजिकल ओपीडी में बुलाया गया है। जीएमसीएच-32 के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सुधीर गर्ग ने बताया कि फिजिकल ओपीडी में अभी सीमित मरीजों को ही बुलाया जा रहा है। ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न हो।

वहीं, कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए मरीजों को फिजिकल ओपीडी में देखा जाएगा। एमएस सुधीर गर्ग ने बताया कि अस्पताल की वेबसाइट पर जाकर फिजिकल ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। अलग-अलग विभाग के टेलीकंसल्टेशन के दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर फिजिकल ओपीडी के लिए अप्वाइंटमेंट ली जा सकती है। फिजिकल ओपीडी में दिखाने के लिए मरीजों को 72 घंटे के भीतर की कोविड रिपोर्ट अनिवार्य है।

जीएमसीएच-32 में कॉमन एरिया में लगाए जाएंगे 150 सीसीटीवी कैमरा

महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के मामले के बाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) प्रबंधन ने अब अस्पताल में काॅमन एरिया में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया है।अस्पताल में कई ऐसे काॅमन एरिया हैं, जहां अभी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हुए हैं।इन कॉमन एरिया में 150 सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल किए जाएंगे।डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. जसबिंदर कौर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल करने से किसी भी वारदात पर नजर रखने में आसानी होगी।

कमेटी की जांच में टेक्नीशियन पाया गया दोषी

डायरेक्टर प्रिंसिपल ने बताया कि जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर से छेड़छाड़ के मामले में अस्पताल के टेक्नीशियन को सस्पेंड कर दिया है। जीएमसीएच-32 अस्पताल प्रबंधन की ओर से माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. वर्षा गुप्ता के नेतृत्व में सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने टेक्नीशियन को दोषी पाते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। बता दें कि एनेस्थीसिया विभाग में तैनात जूनियर रेजीडेंट डाक्टर को स्टोर रूम एक जूनियर टेक्नीशियन द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। डॉक्टर की शिकायत पर सेक्टर-34 थाना पुलिस ने एनेस्थीसिया विभाग के तैनात जूनियर टेक्नीशियन कमलेश्वर शाह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.