पंचकूला में हुए फर्स्ट मार्क-10 एनआर कप देविंदर जीत सिंह और राहुल बख्शी बने चैंपियन, गोल्ड पर साधा निशाना

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

पंचकूला में हुए फर्स्ट मार्क-10 एनआर कप देविंदर जीत सिंह और राहुल बख्शी बने चैंपियन, गोल्ड पर साधा निशानापंचकूला में आयोजित फर्स्ट मार्क-10 एनआर कप में निशाना लगाते शूटर्स।
राइफल कैटेगरी में राहुल बख्शी ने शीर्ष स्थान हासिल किया। राहुल इसमें यूथ कैटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं और ओवरऑल चैंपियनशिप में उन्होंने 240 में से 227 अंक हासिल किए। वैभव दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 240 में से 223 अंकों के साथ गेम को खत्म किया

चंडीगढ़। पंचकूला स्थित हॉलमार्क पब्लिक स्कूल की मार्क-10 शूटिंग रेंज में आयोजित फर्स्ट मार्क-10 एनआर कप में देविंदर जीत सिंह और राहुल बख्शी ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। देविंदर जीत सिंह ने पिस्टल कैटेगरी में ओवरऑल टाइटल जीता और उनके खाते में 240 में से 221 अंक रहे।

वहीं, राइफल कैटेगरी में राहुल ने 240 में से 227 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। पिस्टल कैटेगरी की ओवरऑल चैंपियनशिप में देविंदर जीत सिंह ने शुरू से ही लीड बनाई और सीनियर कैटेगरी के इस शूटर ने शीर्ष स्थान हासिल करने में कोई गलती नहीं की। उन्होंने 240 में से 221 अंक हासिल किए। इसके बाद दूसरा स्थान प्रवीण यादव को मिला जिन्होंने 240 में से 218 अंक हासिल किए। फाइनल में पहुंची एकमात्र वुमन शूटर प्रियंका ने टॉप-3 में जगह बनाई और 240 में से 199 अंक हासिल किए। इसमें सबसे ज्यादा स्कोर निखिल सरोहा ने किए, उन्होंने 400 में से 380 अंक हासिल किए।

राइफल कैटेगरी में राहुल बख्शी ने शीर्ष स्थान हासिल किया। राहुल इसमें यूथ कैटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं और ओवरऑल चैंपियनशिप में उन्होंने 240 में से 227 अंक हासिल किए। वैभव दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 240 में से 223 अंकों के साथ गेम को खत्म किया। प्रथम सिंह तीसरे स्थान पर रहे। यूथ मेन कैटेगरी के इस शूटर ने 240 में से 206 अंकों के साथ गेम का अंत किया। हरमनजोत इसमें सबसे आगे रहे। उन्होंने 400 में से 390 अंक हासिल करते हुए शीर्ष पर जगह बनाई।

एनआर पिस्टल कैटेगरी के विजेता खिलाड़ी

सीनियर मेन: निखिल (गोल्ड), गोविंदर (सिल्वर), सचिन (ब्रॉन्ज)

सीनियर वुमन : प्रियंका (गोल्ड), सुमन (सिल्वर), अरविंदर (ब्रॉन्ज)

जूनियर मेन: तरकेश्वर( गोल्ड), सावंत (सिल्वर), तनुज( ब्रॉन्ज)

जूनियर वुमन: शालिनी (गोल्ड)

यूथ मेन: देविंदरजीत (गोल्ड), हरमनदीप (सिल्वर), आयुष (ब्रॉन्ज)

यूथ विमन: सिमरन (गोल्ड), खुशी (सिल्वर), अर्पिता (ब्रॉन्ज)

सब-यूथ मेन: रोहन(गोल्ड), हैरी (सिल्वर), जश् न(ब्रॉन्ज)

सब-यूथ विमन: दिया(गोल्ड), जिया (सिल्वर), वैष्णवी (ब्रॉन्ज)

सब सब यूथ मेन: प्रभप्रीत (गोल्ड)

सब सब यूथ वुमन: महक (गोल्ड)

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.