साप्ताहिक लॉकडउन के बाद प्रयागराज में सब्जियों की बिक्री बढ़ी, थोक व्यापारी व किसानों के खिले चेहरे

harshita's picture

RGA न्यूज़

साप्ताहिक लाकडाउन खत्‍म होने पर प्रयागराज में सब्जियों की बिक्री बढ़ गई है।

दो दिनों की साप्ताहिक लाकडाउन ने प्रयागराज के सब्‍जी बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव डाला था। ऐसे में शनिवार और रविवार को थोक मार्केट मुंडेरा मंडी में सब्जियों की बिक्री घटकर करीब एक तिहाई हो गई थी। इससे हरी सब्जियां काफी बर्बाद हो गई थी जिससे व्‍यापारियों को नुकसान हुआ थ

प्रयागराज, साप्ताहिक लाकडाउन के समाप्त होने से सोमवार को मंडी में सब्जियों की बिक्री में फिर से तेजी आई, जिससे किसानों और थोक व्‍यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। हालांकि सब्जियों के रेट लगभग स्थिर हैं। हालांकि किसी सब्‍जी की कीमत में एक रुपये की गिरावट आई तो कुछ सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई है।

साप्‍ताहिक लाकडाउन में सब्‍जी के थोक व्‍यापार पर प्रतिकूल प्रभाव

दो दिनों की साप्ताहिक लाकडाउन ने प्रयागराज के सब्‍जी बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव डाला था। ऐसे में शनिवार और रविवार को थोक मार्केट मुंडेरा मंडी में सब्जियों की बिक्री घटकर करीब एक तिहाई हो गई थी। इससे हरी सब्जियां काफी बर्बाद हो गई थी। सब्जियों के बर्बाद होने से किसानों और व्‍यापारियों को नुकसान हुआ था।

सब्जियों के रेट में उछाल भी आया

बारिश के कारण ज्यादातर हरी सब्जियों के खेतों में बर्बाद हो जाने से मंडी में सब्जियां बाहर से आने लगी हैं। इससे इसमें माल भाड़ा आदि जुडऩे के कारण रेट में उछाल आ गया है। अगर सब्जियों के थोक रेट की बात करें तो टमाटर का दाम 20 से 25 रुपये, भिंडी और परवल का दाम 25 रुपये, नेनुआ 18 से 20 रुपये, अरुवी 15-16 रुपये, हरी मिर्च 35 से 40 रुपये किलो हो गई है। आलू का दाम 15-16 रुपये किलो बना है।

फुटकर में इस दाम में बिक रही सब्जियां

फुटकर में भिंडी 50-60 रुपये किलो, नेनुआ 40 रुपये किलो, करैला 40 से 50 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, टमाटर 40-40 रुपये किलो और अरुवी 30 रुपये किलो है। आलू 20 और प्याज 35 से 40 रुपये किलो है। थोक सब्‍जी व्‍यापारी सैफुद्दीन का कहना है कि साप्ताहिक बंदी खत्म होने के कारण फुटकर दुकानदारों और ग्राहकों के आने-जाने में कोई रोकटोक न होने से सोमवार को सब्जियों की बिक्री सामान्य दिनों की तरह हुई।  किसी सब्जी के रेट में एक रुपये की तेजी तो किसी में गिरावट हुई।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.