बरेली में अफसरों ने नहीं लिया रिस्क, समीक्षा बैठक में चलाया जनरेटर, ऊर्जा मंत्री बोले- अगर बिजली आ रही हो तो बंद करा दे जनरेटर

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में अफसरों ने नहीं लिया रिस्क, समीक्षा बैठक में चलाया जनरेटर

विकास कार्यों की समीक्षा करने बरेली के ब्लॉक भोजीपुरा में पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आयोजन से ठीक पहले बिजली गुल हो गई। अफसरों ने ऊर्जा मंत्री की समीक्षा से पहले फाल्ट सुधार लिया।

बरेली, विकास कार्यों की समीक्षा करने बरेली के ब्लॉक भोजीपुरा में पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आयोजन से ठीक पहले बिजली गुल हो गई। अफसरों ने ऊर्जा मंत्री की समीक्षा से पहले फाल्ट सुधार लिया, लेकिन निर्बाध आपूर्ति का भराेसा खुद विभाग के अधिकारी भी नहीं जता सके। जनरेटर चलाकर बिजली आपूर्ति चालू रखी गई। मंत्री की समीक्षा शुरू होते ही जनरेटर के शोर से हुई परेशानी के बाद उन्होंने मंच से ही पूछ लिया कि अगर बिजली आ रही हो तो जनरेटर को बंद करवा दिया जाए। अफसरों ने जनरेटर बंद करवाकर महकमा की आपूर्ति शुरू कराई।

ऊर्जा मंत्री के सामने हुए इस घटनाक्रम से बरेली बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आ गई। इससे पहले मीरगंज के ब्लॉक कार्यालय में हुई समीक्षा में भी जनरेटर से बिजली आपूर्ति पर सवाल उठ चुके थे। मीरगंज में ट्रिपिंग से नाराज ऊर्जा मंत्री ने चीफ इंजीनियर तारीक मतीन से ही पूछ लिया, आप यहां कब से चीफ हैं? एससी ग्रामीण को भी उन्होंने फटकारा। दोनों ब्लॉक में आयोजन के दौरान बिजली महकमा के अधिकारियों की सांसें अटकी रही।

 

ऊर्जा मंत्री के सामने बिजली के ओवरलोड सबस्टेशन, ट्रिपिंग और बेतहाशा फाल्ट छिपाने की विभागीय कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। पब्लिक पहले ही विभागीय आपूर्ति पर भरोसा नहीं रख पाती थी। इस दौरे में अधिकारियों का भरोसा भी डगमगाया हुआ था। इसलिए मीरगंज और भोजीपुरा ब्लॉक के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आयोजन स्थल की बिजली के लिए जनरेट लगाए गए थे। बीच आयोजन बिजली जाने की किरकिरी से बचने के लिए महकमा के अधिकारियों ने जनरेटर का इस्तेमाल किया थ

सर्किट हाउस पहुंचने के बाद ऊर्जा मंत्री ने आयोजन स्थल पर जनरेटर लगाने पर कहा कि बरेली में बिजली आपूर्ति ठीक रखने के लिए अधिकारियों को सख्ती से कहा गया है। किसान के खेत और घर में आपूर्ति में व्यवधान नही होने दिया जाएगा। माना जा रहा है इस दौरे के बाद बरेली के बिजली महकमा के कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.