बरेली में सम्मान निधि लेने वाले 42 हजार किसानों का होगा सत्यापन

harshita's picture

RGA न्यूज़

 बरेली में सम्मान निधि लेने वाले 42 हजार किसानों का होगा सत्यापन

 जिले में चार लाख 24 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। शासन ने अब इनमें से 42 हजार किसानों का रेंडम कनेक्शन के आधार पर इन किसानों का डेटा और सत्यापन प्रपत्र कृषि विभाग को भेजा है।

बरेली, जिले में चार लाख 24 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। शासन ने अब इनमें से 42 हजार किसानों का रेंडम कनेक्शन के आधार पर इन किसानों का डेटा और सत्यापन प्रपत्र कृषि विभाग को भेजा है। इसमें दिए बिंदुओं पर कृषि विभाग की टीमें किसानों के घर जाकर हकीकत पता करेंगी।

इस योजना को शुरू हुए दो साल से ऊपर हो चुके हैं। ऐसे में ये संभव है कि लाभार्थी की पात्रता बदल गई हो या किसी किसान की मृत्यु हो गई हो और उसकी सम्मान निधि अभी भी उससे बैंक खाते में पहुंचती हो। इसके अलावा ये भी संभव है कि कोई अपात्र भी इसका लाभ उठा रहा हो, लिहाजा इसकी जांच के लिए शासन ने रेंडम आधार पर 2020-21 के और 2021-22 में सम्मान निधि पाने किसानों का डेटा कृषि विभाग को भेजा है। कृषि विभाग द्वारा दोनों वर्ष के किसानों का सत्यापन होगा।

इन बिंदुओं पर होगा सत्यापन

- नाम, पिता या पति का नाम, गांव, आधार संख्या, पात्र है या नहीं।

- क्या किसान को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।

- क्या किसान ने विगत कर निर्धारण वर्ष में आयकर दिया है।

- क्या किसान लोकसेवक, महापौर, जिला पंचायत सदस्य या जनप्रतिनिधि तो नहीं है।

- 10 हजार से अधिक मासिक पेंशन तो नहीं मिलती

- डाक्टर, सीए, इंजीनियर, अधिवक्ता या इन पेशे संबंधित संस्था में पंजीकृत तो नहीं है।

जिले में सम्मान निधि लेने वाले कुल 42 हजार किसानों का सत्यापन किया जाना है। इसमें पहले और दूसरे वर्ष के दोनों ही किसानों को लिया गया है। जिनका घर-घर जाकर सत्यापन किया जाना है। - अशोक कुमार, उप कृषि निदेशक

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.