खेत पर काम कर रहे सगे भाई करंट लगने से झुलसे, एक की मौत, बिजली की लाइन टूटने से हुआ हादसा

harshita's picture

RGA न्यूज़

पीलीभीत में खेत के ऊपर से गुजरी बिजली लाइन का तार टूट कर गिरने से एक मजदूर की माैत हो गई जबकि उसका सगा भाई बुरी तरह से झुलस गया।यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर खेत पर धान की रोपाई कर रहे थे।

बरेली, पीलीभीत में खेत के ऊपर से गुजरी बिजली लाइन का तार टूट कर गिरने से एक मजदूर की माैत हो गई जबकि उसका सगा भाई बुरी तरह से झुलस गया।यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर खेत पर धान की रोपाई कर रहे थे ।खेत में पानी भरा होने के कारण अन्य मजदूरों काे भी बिजली के करंट का तेज झटका लगा।हालांकि घटना में घायल मजदूर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

सोमवार को सुबह करीब नौ बजे माधोटांडा निवासी रोहित, उसका भाई नीशू व छोटी बहन शिल्पी गांव के निकट ही एक खेत में मजदूरी पर धान की रोपाई कर रहे थे। खेत के ऊपर से बिजली लाइन गुजर रही है। बताते हैं कि लाइन पर एक कौआ आकर बैठ गया। कौआ जब उड़ा तो लाइन के तार हिलते हुए एक-दूसरे से टकरा गए।

इससे स्पार्किंग हुई और एक तार टूटकर खेत में गिर गया। इससे खेत में भरे पानी में करंट उतर आया। दोनों भाई करंट से बुरी तरह झुलस गए। उनकी बहन को भी करंट का झटका लगा लेकिन वह बच गई। वहां काम कर रहे अन्य सात-आठ मजदूरों को भी करंट का झटका लगा तो वे तुरंत खेत से बाहर भागे

करंट से झुलसे दोनों भाइयों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। तब तक नीशू की मौत हो गई। उसके बड़े भाई राहुल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। स्वजन के मुताबिक करीब छह साल पहले दोनों भाइयों के पिता राजेश कुमार की मौत भी करंट से झुलसकर हो गई थी। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.