चंडीगढ़ में ऑटो में बैठाकर लोगों को लूटने वाले गैंग की तीन बदमाशों को भेजा जेल, रिमांड में किए कई खुलासे

Praveen Upadhayay's picture

 चंडीगढ़। चंडीगढ़ सहित ट्राईसिटी में फर्जी दस्तावेजों पर टेंप्रेरी नंबर लगाकर ऑटो चालक और उसके साथी सवारियों से लूट करते थे। सवारियों से लूट और स्नैचिंग की वारदात करने वाले ऑटो गैंग के तीन आरोपितों ने पुलिस रिमांड में कई खुलासे किए हैं। रिमांड के बाद पुलिस ने तीनों को जिला अदालत में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। सेक्टर-24 चौकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों की पहचान धनास के रहने वाले 30 वर्षीय सदानंद शर्मा उर्फ सदा, 20 वर्षीय बादशाह उर्फ पप्पू और 23 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ बिल्ला के तौर पर हुई हैं। पुलिस ने आरोपितों से स्नैच किया मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो में सवार शातिर एरिया में सक्रिय हैं। मामले की सूचना पाते ही थाना सेक्टर-11 के प्रभारी इंस्पेक्टर रणजोध सिंह कि सुपरविजन में एक टीम गठित की गई थी। टीम में सेक्टर-24 पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रवदीप सिंह और उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्नैचिंग की वारदात देने वाले ऑटो में सवार तीन शातिर आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब हो कि बीते रविवार रात की रात ऑटो में सवार चालक सहित तीन शातिर आरोपितों ने एक सवारी का पर्स छीन लिया था। शिकायतकर्ता रवि ने पुलिस को बताया कि उसने रात के समय सेक्टर-22 से पलसोरा जाने के लिए ऑटो हायर किया था। ऑटो चालक सहित पहले से सवार तीन लोगों ने सेक्टर-25 गारबेज प्लांट के समीप उसके साथ मारपीट की। आरोपितों ने उससे पर्स सहित पांच हजार रुपये नकदी, दस्तावेज और मोबाइल छीन लिया था।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.