![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-19_09_2020-accident_20769921_21794960_1.jpg)
RGA न्यूज़
सुलतानपुर हाइवे पर रिपेयरिंग को खड़े पानी के टैंकर में घुसी बाइक, बिजलीकर्मी की मौत।
सुलतानपुर लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पयागीपुर के आगे 400 केवीए बिजली घर के पास खड़े पानी के टैंकर में एक बाइक जा घुसी। हादसे में बाइक पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार की सुबह हु
सुलतानपुर, लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुकान के सामने रिपेयरिंग के लिए हाईवे पर खड़े पानी के टैंकर में बाइक सवार जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार बिजलीकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।
लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पयागीपुर के आगे 400 केवीए बिजली घर के पास खड़े पानी के टैंकर में एक बाइक जा घुसी। बाइक पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार की सुबह हुई। मृतक की पहचान बिजली विभाग मे कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चंद्रशेखर सिंह के रूप में हुई है।
बिजली विभाग के कर्मी व आला अधिकारी दुर्घटना की जानकारी मिलने घटना स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद नगर कोतवाली के नरायनपुर पुलिस चौकी पुलिस ने पहुंचकर टैंकर को अपने अधिकार में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में मृत विजलीकर्मी दोस्तपुर थाने के गोसारपुर- इमलीगांव निवासी है। चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह ने कहा कि टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
हाईवे पर ही खड़े रहते हैं वाहन: चार सौ केवीए बिजली घर व कान्वेन्ट स्कूल के बीच हाईवे के किनारे विश्वकर्मा इंजीनियरिंग का कारखाना है। जहां ट्राली व पानी के टैंकर की मरम्मत और निर्माण किया जाता है। कारखाने का संचालक अधिकांश वाहन हाईवे पर ही खड़ा करवाता है। जिससे आवागमन के लिए मार्ग पर जगह नहीं मिल पाती। इसी के चलते ऐसे हादसे उक्त स्थान पर आऐ दिन होते रहते हैं। बीस दिन पहले एक महिला भी इसी स्थान पर दुर्घटना का शिकार हुई थी । घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस की कार्रवाई न होने से हाईवे पर आऐ दिन खड़े वाहनो से बड़ी घटनाएं हो रही हैं। चौकी प्रभारी अब इस पर अंकुश लगाने की बात करते हैं।