RGA न्यूज़
मेरठ स्टेडियम में सभी प्रकार के खेलों की अनुमति।
प्रदेश सरकार ने सिनेमा हाल से लेकर स्पोर्ट्स जिम खोल दिए हैं। इसी के मद्देनजर अब कैलाश प्रकाश स्टेडियम ने सभी प्रकार के खेलों के प्रशिक्षण की अनुमति दे दी है। ताकि जो भी खिलाड़ी तैयारी करने के लिए तत्पर है वे पर्याप्त समय के साथ तैयारी कर सके।
मेरठ। कोरोना की दूसरी लहर के बाद धीरे- धीरे सभी तरह की चीजों में छूट दी जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने सिनेमा हाल से लेकर स्पोर्ट्स, जिम खोल दिए हैं। इसी के मद्देनजर अब कैलाश प्रकाश स्टेडियम ने सभी प्रकार के खेलों के प्रशिक्षण की अनुमति दे दी है। ताकि जो भी खिलाड़ी तैयारी करने के लिए तत्पर है, वे पर्याप्त समय के साथ तैयारी कर सके। सोमवार को अनुमति के बाद कुछ ही खिलाडियों को स्टेडियम में देखा गया।
प्रदेश सरकार से स्पोर्ट्स से अनुमति मिलने के बाद सोमवार से कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी खेलों के प्रशिक्षण की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। स्टेडियम खुलने की खबर सभी खिलाड़ियों की दी जा रही है, जिससे जो भी खिलाड़ी अपने खेल का प्रशिक्षण शुरू करना चाहते हैं, वह स्टेडियम आ सकें। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर के अनुसार इस बार आये निर्देश में किसी या किन्ही खेल विशेष के बारे में नहीं कहा गया है। इसलिए एकल के साथ ही टीम खेलों का प्रशिक्षण भी शुरू कराया जा रहा है।
आरएसओ ने बताया कि जिन भी खिलाड़ियों ने पहले रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं वह तुरंत प्रशिक्षण के लिए आ सकते हैं। जिन खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं वो स्टेडियम में पहुंचकर पंजीकरण करा सकते हैं। स्टेडियम को नए सत्र के लिए दो कोच नियुक्त हुए हैं। यह खिलाड़ी शूटिंग और कबड्डी के लिए चयनित हुए हैं। अन्य खेलों के कोच भी जल्द नियुक्त होने की उम्मीद है। तब तक खिलाड़ी स्वयं अभ्यास कर सकते हैं।
सेल्फी प्वाइंट पर ओलंपियन ने ली सेल्फी
कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट पर ओलंपियन गरिमा चौधरी का सम्मान किया गया। जिसके बाद गरिमा चौधरी ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इसके बाद मेरठ और देश भर से जा रहे खिलाड़ियों को पदक जीतने की शुभकामनाएं दी गई।