करतारपुर में महिला से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपित युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कही ये बात

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

करतारपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह महिला से छेड़छाड़ और विरोध करने पर महिला पर हमला करने के आरोपित युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक का शव गांव में ही एक मोटर के कमरे के पास जली हुई हालत में मिला

जालंधर। महानगर के करतारपुर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार सुबह महिला से छेड़छाड़ और विरोध करने पर महिला पर हमला करने के आरोपित युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक का शव गांव में ही एक मोटर के कमरे के पास जली हुई हालत में मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। शनिवार देर रात मृतक के साले ने उसकी शिनाख्त मोनू के रूप में की। मृतक के साले ने मामले को लेकर शिकायत करने वाली महिला और उसके दो साथियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया।

शिकायत में आत्महत्या के लिए महिला और उसके गांव के ही रहने वाले 2 साथी काला और प्रकाश को जिम्मेदार ठहराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करते हुए मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

करतारपुर थाने के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का कहना है कि बीते शनिवार को मृतक और उसके पिता के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया था। वहीं आत्महत्या के बाद अब मामले की जांच गहनता से की जाएगी। मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल कारणों का पता चल सकेगा।

दरअसल बीते शनिवार करतारपुर की रहने वाली एक महिला ने मृतक मोनू और उसके पिता के खिलाफ छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपितो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। मामले में आरोपित बनाए गए मोनू का संदिग्ध परिस्थितियों में जला हुआ शव मिला। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.