जालंधर में चोरों की एक और करतूत, इस इलाके में मंदिर की दीवार तोड़कर उड़ाए हजारों रुपए

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी मंदिर की दीवार तोड़कर मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया।

जालंधर में धार्मिक स्थल चोरों के निशाने पर हैं। बीते दिनों चोरों ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए उनके अंदर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। 1 जुलाई को चोरों ने श्री गुरु रविदास महाराज के गुरुद्वारे में रखे 50 से 60 हजार रुपए चोरी कर लिए थे।

जालंधर। महानगर में इन दिनों धार्मिक स्थल चोरों के निशाने पर हैं। बीते दिनों चोरों ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए उनके अंदर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया बस्ती पीर दाद के शेर सिंह कॉलोनी में, जहां चोरों ने इलाके के प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी मंदिर की दीवार तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया और फिर मंदिर का दानपात्र तोड़ कर उसमें पड़े हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिया।

घटना की जानकारी तब हुई जब मंदिर के महंत सोमवार सुबह मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर की दीवार टूटी हुई है और चोरों ने दानपात्र में पढ़े हुए पैसों पर हाथ साफ कर दिया है। मामले की सूचना थाना बस्ती बावा खेल इलाके की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाने के एएसआई रूपलाल ले शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

धार्मिक स्थलों में चोरी की यह कोई पहली वारदात नहीं है। बीती 1 जुलाई को भी चोरों ने श्री गुरु रविदास महाराज के गुरुद्वारे में रखे गुल्लक से करीब 50 से 60 हजार रुपए चोरी कर मौके से फरार हो गए थे। वहीं चोरों ने बूटा मंडी स्थित श्री गुरु रविदास धाम को निशाना बनाते हुए धाम का छतर चोरी कर लिया था और उससे कुछ दिन पहले चोरों ने काला सिंघा रोड पर पीर की दरगाह के गुल्लक में रखें हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिया था।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.