मुरलीपुर गुलाब में 20 बिरादरी की पंचायत, माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप

harshita's picture

RGA न्यूज़

मुरलीपुर गुलाब में 20 बिरादरी की पंचायत, माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप

मेरठजेएनएन। हिदू परिवार द्वारा संप्रदाय विशेष के लोगों पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर कं

मेरठ, हिदू परिवार द्वारा संप्रदाय विशेष के लोगों पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर कंकरखेड़ा के मुरलीपुर गुलाब गांव में रविवार को पंचायत हुई। इसमें हिदू समाज से भी सात बिरादरी के लोग शामिल हुए। सभी ने सात लोगों पर लगाए गए आरोप को झूठा करार दिया। सभी ने एक सुर में कहा कि कुछ लोग गांव का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग भी की गई।

रोहटा रोड स्थित मुरलीपुर गुलाब गांव निवासी कुसुम शर्मा ने स्वजन संग मिलकर शनिवार को कंकरखेड़ा थाने में हिदू जागरण मंच के बैनर तले धरना दिया था। कुसुम ने पड़ोसी नईम, रियाजू, इमरान, शकील, मुस्तकीम, शहजाद व अन्य पर मतांतरण व मकान बिकवाने का दबाव डालने, घर में घुसकर मारपीट करने जैसे आरोप लगाए थे। कुसुम की तहरीर पर सात आरोपितों पर केस दर्ज किया था। जबकि इससे पहले कुसुम का पोता राहुल शर्मा का तमंचा हाथ में लिए फोटो और संप्रदाय विशेष के युवक को धमकी देने का आडियो वायरल हुआ था। गांव के जिम्मेदार लोगों संग भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, नबाव सिंह लखवाया, पूर्व पार्षद अनीता गुर्जर ने रविवार शाम को 20 बिरादरी की गांव में ही पंचायत बुलाई। इसमें सभी लोगों ने एक सुर में कुसुम द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया।

पंचायत में इन्होंने रखा अपना पक्ष

मुरलीपुर गुलाब निवासी कैलाश गुप्ता, रिकू वाल्मीकि, सनी गुप्ता, अनीता गुर्जर, शेखर कश्यप, महेंद्र कश्यप, सुनीता वाल्मीकि, शकील चौधरी आदि ने पंचायत में कहा कि दोनों धर्म के लोग सौहा‌र्द्र के साथ गांव में रहते हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के फैसले पर भी गांव में भाईचारा कायम रहा। जो लोग शांति भंग करना चाहते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई हो। वहीं शकील ने कहा कि बाहरी लोग गांव में घुसकर ग्रामीणों को बरगला रहे हैं, जिससे गांव में झगड़ा हो सकता है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.