प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या का प्रयास, 12 दिन से पुलिस सीमा विवाद में उलझी

harshita's picture

RGA न्यूज़

सहारनपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक पर हमले का मामला सामने आया है।

सहारनपुर में एक युवक की चार अज्ञात युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक चंडीगढ़ पीजीआइ में भर्ती है। उसकी जान पर बन रही है लेकिन रामपुर मनिहारन और देहात कोतवाली पुलिस सीमा विवाद में उलझी है और अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

सहारनपुर, सहारनपुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव टोपरी के रहने वाले एक युवक की चार अज्ञात युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक चंडीगढ़ पीजीआइ में भर्ती है। उसकी जान पर बन रही है, लेकिन रामपुर मनिहारन और देहात कोतवाली पुलिस सीमा विवाद में उलझी है और अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद सोमवार को दर्जनों ग्रामीण एसएसपी आफिस में पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गांव टोपरी निवासी रमेश चंद ने बताया कि उसके बेटे सागर का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले में 14 मई को गांव के जिम्मेदार लोगों के बीच पंचायत हुई और सागर को समझाया गया। रमेश का कहना है कि गांव में कोई विवाद न हो, इसलिए उसने अपने बेटे सागर को उसके मामा के गांव रेडीमलकपुर में भेज दिया। रमेश का आरोप है कि इसी बीच लड़की पक्ष के लोग लगातार फोन करके धमकी देते रहे कि सागर को वह जिंदा नहीं छोड़ेंगे। 24 जून को रमेश के भतीजे के नंबर पर किसी अंजान ने फोन करके बताया कि सागर को गोली मार दी है और उसे महेश्वरी नहर बंगले पर फेंक दिया है। जिसके बाद परिजन वहां पर पहुंचे तो देखा की सागर खून से लथपथ पड़ा था।

सागर को पहले जिला अस्पताल और फिर निजी अस्पताल में उपचार कराया गया, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। अब उसका उपचार पीजीआइ में चल रहा है। एसएसपी से रमेश और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जब वह देहात कोतवाली में पहुंचे तो यहां कहा गया कि मामला रामपुर मनिहारन थाने का है। जब वह रामपुर मनिहारन पहुंचे तो देहात कोतवाली का बताया गया। 12 दिन से पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहा है, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की देहात कोतवाली से जांच कराई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.