बैठक में चुनाव कार्यक्रम तय, अब इस तारीख को होगा मेरठ कालेज प्रबंध समिति का चुनाव

harshita's picture

RGA न्यूज़

मेरठ कालेज प्रबंध समिति का चुनाव कार्यक्रम तय हो गया है।

कोविड-19 जैसी महामारी की वजह से 18 अप्रैल के चुनाव को स्थगित किया गया था। सोमवार को मेरठ प्रबंध समिति की कार्यकारिणी की बैठक के बाद चुनाव कार्यक्रम तय कर लिया गया है। चुनाव के विषय में जानकारी प्रेस वार्ता से निवर्तमान अध्यक्ष डा. राम कुमार गुप्ता ने दी।

 मेरठ। मेरठ कालेजिएट एसोसिएशन (प्रबंध समिति) का चुनाव अगस्त में होगा। सोमवार को मेरठ प्रबंध समिति की कार्यकारिणी की बैठक के बाद चुनाव कार्यक्रम तय कर लिया गया है। चुनाव के विषय में जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से निवर्तमान अध्यक्ष डा. राम कुमार गुप्ता ने दी। बांबे बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉक्टर राम कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग चुनाव को लेकर भ्रम फैला रहे हैं जबकि ऐसा नहीं है।

कोविड-19 जैसी महामारी की वजह से 18 अप्रैल के चुनाव को स्थगित किया गया था। अब दोबारा से एक अगस्त को चुनाव कराया जाएगा। इसमें नामांकन की प्रक्रिया दोबारा से शुरू होगी। उनके पैनल यानी मेरठ कॉलेज परिवार से मुख्य पदों पर किसी भी उम्मीदवार का नाम नहीं बदला गया है। अध्यक्ष पद पर पहले की तरह सुरेश जैन ऋतुराज, उपाध्यक्ष के पद पर एमके गुप्ता, सचिव के पद पर डॉ ओपी अग्रवाल और संयुक्त सचिव के पद पर मनीष प्रताप के चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा कार्यकारिणी में सदस्य जिनकी कोरोनावायरस मृत्यु हो गई उनकी जगह पर दूसरे लोग नामांकन कर सकेंगे। प्रेस वार्ता में डॉ. राम कुमार गुप्ता, अतुल जैन, डॉक्टर ओपी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, एमके गुप्ता, शैलेंद्र जैन, अरुण गुप्ता, अंकुर जैन, मधुर, पराग अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

31 जुलाई से पहले चुनाव कराने पर था विचार

समिति का चुनाव पहले 18 अप्रैल को होने वाला था। जिसके लिए विश्वविद्यालय ने पर्यवेक्षक भी तय कर दिया था। कोविड और लाकडाउन के चलते चुनाव की तिथि स्थगित कर दी गई। बाद में चुनाव की प्रक्रिया भी रद कर दी गई। 28 जून को समिति की बैठक हुई, जिसमें समिति ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर चुनाव की प्रक्रिया तय करने के लिए कहा गया था। विवि प्रशासन ने समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष व सचिव को 31 जुलाई से पहले चुनाव कराकर इसकी सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया था।  

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.