![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_07_2021-boat_21800919.jpg)
RGA न्यूज़
लापता लोगों की तलाश करते स्थानीय लोग।
भागलपुर में गांगा में नाव पलटने से चार लोग नदी में डूब गए। इसमें से तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं। हादसा अमरी विशनपुर के पास हुआ है। सूचना मिलने पर गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच गई है।
भागलपुर। अमरी विशनपुर के पास गंगा नदी में नाव पलटने से सोमवार की दोपहर चार लोग डूब गए। इसमें से तीन बच्चे शामिल हैं। तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई। इस बीच गोताखोर की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग नाव से गंगा नदी पार कर रहे थे, इसी बीच यह हादसा हुआ। नदी पर सवार अन्य लोग तैर कर बाहर निकल गए। जबकि चार लोग डूब गए। इसमें तीनों बच्चे की उम्र दस साल के आसपास बताई जा रही है।