जुलाई व अगस्त में भी बंटेगा मुफ्त राशन 

harshita's picture

RGA न्यूज़

राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना काल में राशन कार्ड धारकों को एक बार फिर से मुफ्त राशन की सुविधा मिलेगी। शासन स्तर से इसके लिए आदेश जारी हो गया है। इसमें जुलाई और अगस्त में माह में दो बार राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

अलीगढ़, कोरोना काल में राशन कार्ड धारकों को एक बार फिर से मुफ्त राशन की सुविधा मिलेगी। शासन स्तर से इसके लिए आदेश जारी हो गया है। इसमें जुलाई और अगस्त में माह में दो बार राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जुलाई माह में पांच से 15 तारीख के बीच प्रथम चक्र का राशन बंटेगा। सोमवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है। 15 जुलाई के बाद द्वितीय चक्र का राशन बंटेगा। कोटेदार इन दोनों चक्र के राशन के लिए कोई भी पैसा नहीं लेगा।

यह है व्‍यवस्‍था

जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि कोरोना काल में केंद्र व प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन वितरण करने की घोषणा की है। इसमें सोमवार से पहले चरण के राशन की शुरुआत हो चुकी है। इसमें पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाएगा। वहीं, अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन (20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल) वितरित किया जाएगा। राशन के लिए कोई भी कोटेदार पैसे नहीं लेगा। इसे सरकार की ओर से बिल्कुल मुफ्त रखा गया है। जिले में कुल कोटेदार 1351 हैं। वहीं, अंत्योदय कार्ड धारक 24596 और 639554 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। राशन कोटेदारों को निर्देश हैं कि वह सुबह छह से रात नौ बजे तक वितरण करेंगे। अगर कहीं से भी कोई शिकायत मिलती है तो सीधे कार्रवाई होगी। किसी भी कोटेदार के द्वारा कटौती की गई तो उसका लाइसेंस निरस्त करते हुए एफआईआर कराई जाएगी। पूरा राशन वितरित किया जाएगा। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.