चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल सेक्टर-22 में लगी आग, दो अध्यापकों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल में लगी आग को अध्यापकों ने बुझाया।

चंडीगढ़ में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-22 में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। स्कूल खुलने के 15 मिनट बाद अचानक सर्किट हाउस में आग लग गई जिसे मौका रहते स्कूल टीचर्स 

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-22 में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। स्कूल खुलने के 15 मिनट बाद अचानक सर्किट हाउस में आग लग गई जिसे मौका रहते स्कूल टीचर्स ने काबू पा लिया। आग लगने के बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल राजीव कुमार ने बताया कि बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि उसी सर्किट हाउस से पूरे स्कूल के लिए बिजली की सप्लाई थी। स्कूल में टीचर पहुंच चुके थे और पंखों से लेकर कई कमरों में एसी भी चल रहे थे।

डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत पाई थी जानकारी

आग बुझाने वाले अध्यापक सुमित ने बताया कि डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत आग बुझाने की ट्रेनिंग पाई थी। उसी ट्रेनिंग के तहत फायर टेंडर का इस्तेमाल किया गया और आग को बुझाया गया। आग मीटर के अंदर चल रही थी जिससे दूसरे मीटर को भी आग लगने का खतरा था लेकिन स्कूल को हानि से बचाने के लिए मैंने रिस्क लिया। उस समय अध्यापक सुमित ने भी सहयोग दिया और बिना डरे मेरे साथ आम आग पर काबू पाने का प्रयास किया और करीब 10 मिनट में हमने आग को बुझाने के बाद बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया ताकि दोबारा से किसी प्रकार की सपार्किंग का मौका न बचे।

धमाके से सहम गए थे अध्यापक

स्कूल में कार्यरत अध्यापिका अनुपम सिंह ने बताया कि आग लगने से पहले अचानक शॉर्ट सर्किंग के चलते मीटर में धमाका हुआ जिससे बिजली तो गुल हो ही गई उसके साथ स्कूल टीचर्स में डर का माहौल पैदा हो गया था। सारे टीचर्स सामान उठाकर कमरों से बाहर आ गए थे लेकिन अध्यापक सुमित और जतिंदर की समझदारी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग पर नियंत्रण पा लिया और बड़ा हादसा बच गया। पोर्ट- सुमेश ठाकुर

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.