RGA न्यूज़
हरी सब्जियों के थोक रेट घटे हैं। ऐसे में फुटकर दाम में भी शीघ्र कमी के आसार हैं।
मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष बोले कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ दिल्ली आदि से भी सब्जियां मंडी में बहुत आई हैं। इससे सब्जियों की भरमार हो गई है। रेट में करीब पांच रुपये से लेकर 10 रुपये तक की गिरावट हुई है।
प्रयागराज, प्रयागराज में हरी सब्जियों के दाम में भारी गिरावट हुई है। यहां के थोक सब्जी बाजार मुंडेरा मंडी में मंगलवार को स्थानीय के अलावा बाहर से भी सब्जियों की आवक बहुत ज्यादा हुई। इससे सब्जियों के दाम में गिरावट आ गई है। हरी सब्जियों के रेट में पांच रुपये से लेकर करीब 10 रुपये किलो तक की कमी दर्ज हुई। इससे फुटकर रेट में भी कमी के आसार हैं।
पिछले दिनों की बारिश से सब्जियों के बढ़े थे भाव
पिछले दिनों बारिश के कारण हरी सब्जियों के खेत में बर्बाद होने के कारण रेट करीब दोगुने तक चढ़ गए थे। बारिश थमने से हरी सब्जियों की पैदावार तेज होने से मंडी में आवक फिर बढऩे लगी है, जिससे कीमतों में भी गिरावट हुई। भिंडी का दाम 25 रुपये से घटकर 10 से 12 रुपये, नेनुआ का रेट 18 से 20 रुपये गिरकर आठ से 10 रुपये किलो हो गया। करैला का रेट भी गिरकर 10 से 12, अरुवी आठ से 10 रुपये, परवल 25 से कम होकर 15 से 16 रुपये किलो हो गया। टमाटर का दाम भी 20 से 25 रुपये से गिरकर 18-20 रुपये किलो हो गया। आलू और प्याज की कीमतें यथावत हैं। सोमवार तक फुटकर में सब्जियों के रेट बहुत ज्यादा थे।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व दिल्ली आदि से प्रयागराज पहुंच रही सब्जियां
मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि भिंडी, नेनुआ लोकल से मंडी में अधिक आ रही है। बाहर से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली समेत आसपास के अन्य जिलों से भी सब्जियां मंडी में बहुत आई हैं। इससे सब्जियों की भरमार हो गई है। रेट में करीब पांच रुपये से लेकर 10 रुपये तक की गिरावट हुई है।