![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_07_2021-mc_jalandhar_news_21803782.jpg)
RGAन्यूज़
सभी की नजरें दोपहर 1:00 बजे होने वाली मीटिंग पर टिकी हैं।
जालंधर नगर निगम में रोड गलियों की सफाई के लिए आउटसोर्स पर भर्ती के प्रस्ताव को लेकर आज हंगामे के आसार हैं। यूनियन ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि अगर यह प्रस्ताव पारित होता है तो वह हड़ताल पर जाएंगे।
जालंधर। नगर निगम में रोड गलियों की सफाई के लिए आउटसोर्स पर भर्ती के प्रस्ताव को लेकर आज हंगामे के आसार हैं। यूनियन ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि अगर यह प्रस्ताव पारित होता है तो वह हड़ताल पर जाएंगे। मेयर और विधायक यह तय कर चुके हैं कि इस प्रस्ताव को रद्द किया जाएगा लेकिन फिलहाल सभी की नजरें दोपहर 1:00 बजे होने वाली मीटिंग पर टिकी हैं।
यूनियनों के धरने की आशंका को लेकर मेयर ऑफिस में होने वाली मीटिंग की जगह भी बदल दी गई है। मीटिंग से 2 घंटे पहले यह तय किया गया है कि अब ऑफिस की बजाय मेयर हाउस में मीटिंग की जाएगी। नगर निगम ने रोड गलियों की सफाई के लिए 180 मुलाजिम आउट सोर्स पर रखने के लिए टेंडर लगा रखा है और इसको फाइनेंशियल अप्रूवल दी जानी है। यह टेंडर करीब 6 महीने पहले लगाया गया था लेकिन यूनियनों के विरोध के कारण उसको क्लियर नहीं किया जा रहा।
-----------
यह भी पढ़ें : साझ केंद्र नोर्थ की कमेटी ने की बैठक
जालंधर : सब डिवीजन साझ केंद्र नोर्थ की कमेटी की मीटिंग रिपेयर और पेंट वर्क की इंस्पेक्शन करने को लेकर हुई। उसमें सांझ केंद्र की सर्विस, नशे की रोकथाम, पंजाब पुलिस महिला मित्र की तरफ से जा रही सर्विस को लेकर चर्चा की गई। लोगों के नशे के कुप्रभाव प्रति भी जागरूक किया गया। जिला साझ केंद्र के इंचार्ज गुरदीप लाल, साझ केंद्र सेंट्रल के इंचार्ज इंस्पेक्टर संजीव भन्नोट, रिपेयर कमेटी यदस्य सुरिंदर सैनी, प्रवन अबरोल, हेमराज, अमिता शर्मा, डा. अतुल दत्ता शामिल हुए।