कासगंज। नगर की रेलवे कॉलोनी में रेलकर्मी के घर का ताला तोड़कर नकदी चुरा ली गई और घर में आग लगा दी गई। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद रेलवे कॉलोनी में सनसनी बन गई। सूचना पर रेलकर्मी और रेलकर्मी यूनियन के नेता मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है।रेलवे कॉलोनी के आवास संख्या ई-8 में रेलकर्मी रमेश का घर है। 10 दिन पूर्व रमेश के कंधे में चोट लग गई थी। इस पर वह अपने पैतृक आवास सोरों गया था और उसका छोटा भाई सत्यवीर रेलवे क्वार्टर में रह रहा था। मंगलवार को वह अपने काम से गया था।
तभी दोपहर में घर में आग लगने की सूचना उसे मिली। सूचना पर रमेश और सत्यवीर मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने बताया कि घर के मंदिर में 45,600 रुपये की नकदी रखी थी, जो गायब है। आरोप है कि चोर चोरी करने के बाद घर में आग लगा गए। इससे पूर्व कॉलोनी के आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने तहरीर दी है।