RGAन्यूज़
बहुजन समाज पार्टी के प्रधान सुखविंदर बिट्टू कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।
फिल्लौर में बहुजन समाज पार्टी के प्रधान सुखविंदर बिट्टू कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। प्रधान बिट्टू ने इसे राजनीतिक रंजिश बताया । वहीं पुलिस इसे पुराने जमीनी मामले रंजिश सी भी जोड़ देख रही है
जालंधर,। फिल्लौर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रधान सुखविंदर बिट्टू कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। प्रधान बिट्टू ने इसे राजनीतिक रंजिश बताया। वहीं पुलिस इसे पुराने जमीनी मामले रंजिश सी भी जोड़ देख रही है।
नवां पिंड निवासी बसपा प्रधान सुखविंदर कुमार ने बताया कि बीते दिन शाम करीब छह बजे वह गांव जंड से मुठड्डा कलां की तरफ बाइक से जा रहा था। जैसे ही वो सरकारी पानी की टैंकी के नजदीक कच्ची रोड पर पहुंचा तो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन युवकों ने उसे रोक लिया। उससे पहले उसका नाम पूछा और पूछा कि वह बसपा प्रधान है। जैसे ही उन्होंने कहा कि तो हमलावरों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
इस बीच इन हमलावर ने पीटते हुए उनकि वीडियो भी बनाई। जब उन्होंने ने शोर मचाया तो हमलावर उनका एटीएम और नगदी छीन कर भाग गए। वहां पर मौजूद राहगीरों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह हाथ नहीं आए। बाद में किसी तरह उनको अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।