![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-corona_21765027_4.jpg)
RGA न्यूज़
कोरोना वायरस संक्रमण प्रयागराज में पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। 24 घंटे में छह नए केस मिले।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एके तिवारी ने बताया कि कोरोना से सुरक्षा बरतने के लिए सामूहिक प्रयास जारी रखना होगा। कोशिश की जा रही है कि केस कम हो जाएं। प्रयागराज में पिछले 24 घंटे में छह लोग कोरोना संक्रमित हुए जबकि पांच को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।
प्रयागराज, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद रोज मिल रहे संक्रमितों की संख्या कम और ज्यादा हो रही है। यानी मरीजों की संख्या कम-ज्यादा हो रही है। पूरी तरह से कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए प्रयागराज का स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर सक्रियता बनाए हुए है। कोरोना के प्रवाह को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहता। इस वजह से कोविड टेस्ट पर जोर बना हुआ है।
जिला सर्विलांस अधिकारी ने दिया सुझाव
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एके तिवारी ने बताया कि कोरोना से सुरक्षा बरतने के लिए सामूहिक प्रयास जारी रखना होगा। कोशिश की जा रही है कि केस कम हो जाएं। फिलहाल प्रयागराज में पिछले 24 घंटे में छह लोग कोरोना संक्रमित हुए जबकि पांच को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। कुल 7423 लोगों के नमूने लिए गए।
भाजपाइयों ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक
भाजपा चौक मंडल के सदस्यों ने हाटकेश्वर मंदिर के पास जागरूकता अभियान चलाया। इसमें 18 वर्ष से अधिक के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। कहा गया कि महामारी से बचने का और अपने घर परिवार के लोगों को सुरक्षित रखने का यही तरीका है। इस मौके पर 273 लोगों का वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन भी किया गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, राजेश केसरवानी, दिनेश विश्वकर्मा, राजू वर्मा, नीरज, राघवेंद्र कुशवाहा, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।