Sawan Month 2021: इस बार सावन का महीना होगा खास, लेकर आएगा त्योहारों की सौगात

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

सावन मास 25 जुलाई से होगा शुरू।

Sawan Month 2021 भगवान शिव का अतिप्रिय सावन मास 25 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार इस मास में कई त्योहार आ रहे हैं। मंदिर प्रबंधन कोरोना काल में शिव भक्तों के लिेए खास इंतजाम कर रहे हैं।

 जालंधर। Sawan Month 2021: इस बार सावन का महीना खास होगा। भगवान शिव को अति प्रिय इस महीने में इस बार कई त्योहार आ रहे हैं जिसके चलते इस महीने की धार्मिक मान्यता और भी बढ़ जाती है। सावन के महीने में व्रत रखने वाले शिवभक्त इस बार चार सोमवार को व्रत रख सकेंगे।

मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ जाती है। ऐसे में कोरोना प्रोटोकाल को मंदिरों में सख्ती से लागू करना भी प्रबंधकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। दरअसल, भगवान शिव की अराधना के लिए खास माने जाते सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह 22 अगस्त तक चलेगा। 26 जुलाई को सावन महीने का पहला सोमवार आ रहा है। इसी तरह दूसरा सोमवार दो अगस्त, तीसरा सोमवार नौ अगस्त और माह का चौथा व अंतिम सोमवार 16 अगस्त को होगा।

29 दिन का पावन माह, रक्षाबंधन सहित मनाए जाएंगे कई त्योहार

ज्योतिषाचार्य रामजी ने बताया कि सावन का महीना 29 दिनों का होगा। 22 जुलाई को नागपंचमी, 8 अगस्त को हरियाली अमावस्या, 6 अगस्त को मासिक शिवरात्रि, 11 अगस्त को तीज, 13 अगस्त को रंगीली पंचमी व 22 अगस्त को बहन भाई के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

छह को शिवरात्रि पूजा

सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन की शिवरात्रि मनाई जाता है। इस बार सावन की शिवरात्रि पूजा छह अगस्त को होगी। इसका पारण सात अगस्त को किया जाएगा।

मंदिरों में होंगे अतिरिक्त इंतजाम

सावन माह में शिव भक्तों की भीड़ में भारी इजाफा हो जाता है। व्रत रखने वाले श्रद्धालु सोमवार के दिन चार पहर की पूजा करते हैं जो सुबह से लेकर रात तक जारी रहती है। ऐसे में मंदिर में कोरोना प्रोटोकाल को सख्ती के साथ लागू करने को लेकर भी अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे है।

प्राचीन शिव मंदिर गुड़ मंडी के प्रमुख पुजारी पंडित नारायण शास्त्री बताते है कि मंदिर में प्रवेश करने से पहले शिव भक्तों को चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। शिवालय के अंदर एक समय में सात श्रद्धालु ही एक साथ पूजा कर सकेंगे। बाकी के श्रद्धालु बाहर खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे।प्राचीन हनुमान मंदिर के मुनीष बाहरी बताते हैं कि सावन माह में आने वाले हर सोमवार को मंदिर के अंदर अतिरिक्त सेवादार तैनात किए जाएंगे।

 

ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.