![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-crime_in_meerut_21738904_5.jpg)
RGA न्यूज़
पुलिस ने पकड़ा जिस्म फराेशी का धंधा ताे अफसर और नेताओं के घनघनाए फोन
प्रेमनगर पुलिस ने रविवार को जिस्म फराेशी के धंधे का राजफाश कर गुडवर्क के नाम पर खूब वाहवाही बटोरी लेकिन इसी गुड वर्क पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। मामले में पुलिस ने तीन रसूखदारों के बेटों को थाने से ही जमानत दे दी।
बरेली, प्रेमनगर पुलिस ने रविवार को जिस्म फराेशी के धंधे का राजफाश कर गुडवर्क के नाम पर खूब वाहवाही बटोरी लेकिन, इसी गुड वर्क पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। मामले में पुलिस ने तीन रसूखदारों के बेटों को थाने से ही जमानत दे दी जबकि अन्य को जेल भेज दिया। तीन रसूखदारों में रामपुर गार्डेन के रहने वाले प्लाईवुड कारोबारी के बेटे, एक बैंक कर्मी के बेटे व एक अन्य को प्रेमनगर पुलिस ने थाने से ही जमानत दे दी। इस पर सवाल उठे तो बताया गया कि नियमों के मुताबिक ही जमानत दी गई है।
बता दें कि रविवार को प्रेमनगर पुलिस ने गांधीपुरम इलाके में चल रहे जिस्म फराेशी के धंधे का राजफाश किया था। मामले में पुलिस ने प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक के बेटे समेत पांच युवकों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था। मामले में तीन रसूखदारों के बेटों के फंसने के बाद तीनों को बचाने के लिए पैरवी का दौर शुरू हो गए। एक पुलिस अफसर के साथ कई नेताओं ने रसूखदारों की पैरवी की।
थाने से ही छोड़ने की बात कही गई। इसी के बाद मामले में रात तक लीपापोती चलती रही। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपितों को थाने से ही जमानत दे। पूरे प्रकरण में अतुल गुप्ता निवासी त्रिलोक बिहार कालोनी, बृजेश निवासी गुलाबनगर किला, आमिर, अनंत अग्रवाल, अरूण व अन्य तीन महिलाओं को को गिरफ्तार किया गया था।
पूरे प्रकरण में नियमानुसार ही कार्रवाई की गई है। कोई पक्षपात नहीं किया गया है।- यतींद्र सिंह नागर, सीओ प्रथम