उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का आह्वान, कानपुर में भी आज बंद थोक व्यापार और गल्ला मंडी

harshita's picture

RGA न्यूज़

कानपुर में भी दलहन व्यापारियों ने दर्ज कराया विरोध।

दलहन पर स्टॉक सीमा तय किए जाने के विरोध में मंडी सचिव को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर प्रदेश भर में मंडी बंद रखने का फैसला लिया गया है

कानपुर, केंद्र सरकार द्वारा दलहन व्यापारियों के ऊपर लागू की गई स्टॉक सीमा के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नौबस्ता गल्ला मंडी में बैठक की। इसमें तय किया गया कि मंगलवार को प्रदेश भर में थोक व्यापार, मिलें व गल्ला मंडी बंद रहेगी। इससे पहले नवीन गल्ला मंडी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नौबस्ता गल्लामंडी में मंडी सचिव के माध्यम से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को संबोधित ज्ञापन दिया।

नवीन गल्ला मंडी, व्यापार मंडल के महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दलहन के स्टॉक पर सीमा निर्धारित की है। इससे व्यापारियों के अलावा किसानों का भी अहित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस मनमाने निर्णय के खिलाफ व्यापारी पूरी तरह एकजुट हैं। उन्होंने सभी गल्लामंडी व्यपारियों से मंगलवार को मंडी बंद करने की अपील की। इस मौके पर गोपाल शुक्ला ,महेश गुप्ता, आशीष गुप्ता विजय मिश्रा ,आनंद मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा ,सुधीर गुप्ता ,अजीत गुप्ता, सौरभ त्रिवेदी मौजूद रहे।

 

पीएम को संबोधित सौंपा ज्ञापन : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नौबस्ता गल्लामंडी में मंडी सचिव सुभाष ङ्क्षसह को पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर दलहन व्यापारियों के ऊपर लागू की गई स्टॉक सीमा को समाप्त करने की मांग की। ज्ञापन के दौरान अजय बाजपेयी, सत्यप्रकाश, गोपाल, रजत, उदयभान, संजय मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.