
RGANEWS
बरेली - जत्थे के साथ कछला जल भरने जा रहे कांवड़िये को देर रात चौपुला ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कांवड़िये में भगदड़ मच गयी। कांवड़िये ने मामले की जानकारी पीआरवी को दी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एक कांवड़िये की हालत नाजुक बनी हुई है।
इज्जतनगर से 105 कांवड़िये का जत्था कछला जल भरने जा रहा था। इसी दौरान चौपुला ओवरब्रिज के पास सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने शिवम, सूरज और रोहित को कुचल दिया। कांवड़िये को कुचलने के बाद कार छोड़कर भाग रहे चालक को कांवड़ियों ने पकड़ लिया। उसके बाद कांवड़िये ने चालक की जमकर धुनाई कर दी। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे की सूचना पीआरवी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई। आनन-फानन पुलिस ने जख्मी कांवड़िये को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर शिवम की हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक करगैना चौकी के पास कार चालक ने साइकिल सवार हर्षित को टक्कर मार दी है। हर्षित के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
कांवड़िये ने किया हंगामा
जिला अस्पताल पहुंचने के बाद कांवड़िये ने इलाज के लिए जमकर हंगामा किया। कांवड़िये का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर इलाज में लापरवाही बरत रहे है। लिहाजा तत्काल इलाज की मांग के लिए कांवड़िये की भीड़ अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर एकत्र हो गई। आक्रोशित कांवड़िये ने आरोपी कार चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।