![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_06_2021-crime_logo_21742603_6.jpg)
RGA न्यूज़
सहारनपुुुर में हवाई फायरिंग से दहशत का माहौल।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित काशीराम कालोनी में पिछले तीन दिन से कोई अनजान व्यक्ति आता है और हवा में फायरिंग करता है। जब पुलिस पहुंचती है तो आरोपी फरार हो जाता है। आरोपित पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ ह
सहारनपुर, सदर बाजार थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित काशीराम कालोनी में पिछले तीन दिन से कोई अनजान व्यक्ति आता है और हवा में फायरिंग करता है। जब पुलिस पहुंचती है तो आरोपी फरार हो जाता है। आरोपित पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है और लोगों में दहशत बैठा रहा है। वहां के रहने वालों का कहना है कि वह किसी दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। इधर, पुलिस इस मामले में आरोपित का पता नहीं लगा पा रही है।
सहारनपुर के काशीराम कालोनी निवासी रमेश, प्रेमपाल, सविता, सरोज आदि का कहना है कि शनिवार की रात को अचानक दो से तीन युवक काशीराम कालोनी में आए और उन्होंने आते ही हवा में फायरिंग शुरू कर दी। जब कालोनी के लोगों ने विरोध किया तो वह फरार हो गए। अब रविवार की रात भी एक युवक आया और उसने हवा में फायरिंग की। लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन फरार हो गया। मंगलवार रात में करीब डेढ़ बजे फिर से वह आया और फिर फायरिंग की। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने पकड़ने की बनाई योजना
आरोपितों के आने और लगतार हवाई फायरिंग करके फरार होने से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस जबतक आती है तबतक आरोपित फरार हो जातें हैं। लेकिन अब पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए योजना बना ली है। जिसके बाद आरोपित पकड़े जा सकते हैं। सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह का कहना है कि कालोनी में मंगलवार रात से सिविल ड्रेस में पुलिस लगाई जाएगी। तभी आरोपित पकड़ में आ सकता है।