

RGA न्यूज़
बिहार में पंजाब का नाशपाती और यूपी के आम का स्वाद लिया जा सकता है।
फल मंडी में फलों की नई पैदावार पहुंचने का सिलसिला जारी है। हिमाचल प्रदेश से सेब की आमद इस सप्ताह शुरू हुई थी अब पंजाब का नाशपाती भी मंडी में पहुंच गया है। हालांकि थोक मंडी बाजार समिति में अभी इसका भाव तल्ख है।
पटना:- फल मंडी में फलों की नई पैदावार पहुंचने का सिलसिला जारी है। हिमाचल प्रदेश से सेब की आमद इस सप्ताह शुरू हुई थी अब पंजाब का नाशपाती भी मंडी में पहुंच गया है। हालांकि थोक मंडी बाजार समिति में अभी इसका भाव तल्ख है।
सेब के बाद नाशपाती की नई पैदावार भी थोक मंडी बाजार समिति में पहुंच गई है। इसका भाव थोक मंडी में 70 से 80 और खुदरा में 90 से 90 रुपये प्रति किलो चल रहा है। थोक मंडी के व्यवसायी राकेश कुमार ने कहा कि आमद अभी कम है। इसी सप्ताह से नाशपाती मंडी में आ रहा है। प्रतिदिन 10 से 15 टन ही अभी आमद हो रही है। फल अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। अगले सप्ताह से आमद 30 से 40 टन होने की उम्मीद है। इसके बाद भाव भी 20 रुपये प्रति किलो तक नीचे आ जाएगा। खुदरा बाजार में नाशपाती अभी हर जगह नहीं मिल रहा है। हालांकि मीठापुर, बोरिंग रोड, इनकम टैक्स जैसी मंडियों में इसकी बिक्री शुरू हो गई है। आमद बढ़ने पर सभी खुदरा मंडियों में इसकी उपलब्धता हो जाएगी।
सेब की आमद भी बढ़ रही है। इसी सप्ताह से सेब की आमद हिमाचल प्रदेश से शुरू हुई है। अभी थोक मंडी में इसका भाव 100 रुपये प्रति किलो पर ही टिका हुआ है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से इसकी आमद बढ़ेगी और भाव कुछ नीचे आएगा। बिहार का जर्दा, जर्दालू आम मंडी में खत्म हो गया है। हालांकि बतिया और भागलपुर का मालदह अभी उपलब्ध है। लेकिन इससे मांग पूरी नहीं हो रही है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आम मंगाया जा रहा है। प्रतिदिनि लगभग 100 टन आम की आमद हो गई है। बारिश की वजह से पिछले सप्ताह आम की आमद घट गई थी लेकिन अब इसमें वृद्धि देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश से ही दशहरी की आमद है। इसकी भी उपलब्धता बनी हुई है। थोक मंडी में दशहरी और मालदह का भाव 30 से 40 रुपये प्रति किलो चल रहा है जबकि खुदरा में 50 से 70 रुपये तक ये आम बिक रहे हैं। सेब की आमद इस समय हिमाचल प्रदेश से हो रही है।