![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_07_2021-balikaye_1_m.jpg)
RGA न्यूज़
मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार, बस्तियों में किशोरियों की पहल।
भोपाल:- जिला प्रशासन की एवं सीएफआई के जागरूकता प्रयास के साथ बस्तियों में सीएफआई के राजेश खन्ना के द्वारा बनाई गई लोकल लेवल कमेटी के किशोरियों समूह द्वारा अरेडी क्रेशर, आलमनगर, काकड़ा केसर बस्तियों में जिन परिवारों ने कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगवा ली है उन व्यक्तियों का किशोरियों के समूह ने आरती उतार कर तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। अरेडी क्रेशर स्लम के रघुवर एवं धरमू का जब किशोरियों ने स्वागत किया तो काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा कि आज मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार हुआ और लोगों से अपील भी की कि जिस तरह से बच्चियों ने मेरा स्वागत किया है यह काबिले तारीफ है और हमारा समुदाय के सभी लोग कोरोना का दूसरा टीका लगवाकर अपने परिवार को कोरोना मुक्त परिवार एवं बस्ती को कोरोना मुक्त बस्ती बनाएं। कार्यक्रम में समुदाय की किशोरी सविता लोधी, राजेश्वरी खिरवार, शिवानी लोधी, नंदिनी, जिया, रश्मि, मनीषा आदि ने सहयोग किया।
कोरोना से बचाव के लिए अनुकूल व्यवहार की सलाह
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को आम जीवन में अनुकूल व्यवहारों को अपनाना जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए विशेषज्ञों ने 15 अनुकूल व्यवहार का पालन करने की आम लोगों को सलाह दी है। इन व्यवहारों को अपनाने की सलाह देते हुए लोगों से कहा है कि अभिवादन के लिए आपस में उचित दूरी रखते हुए एक दूसरे का अभिवादन करें, एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें, घर पर बना पुनः उपयोग होने वाला फेस कवर-मास्क हर समय पहनें, अपनी आँख, नाक या मुँह को छूने से बचें, अपनी श्वास स्वच्छता बनाएं रखें, अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छे से धोएं, अक्सर छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से साफ और कीटाणुरहित करें।