कॉलेजों में शिविर लगाकर किया जाएगा टीकाकरण, जिससे जल्दी शुरू हो सकें कक्षाएं

harshita's picture

RGA न्यूज़

उच्च शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक में तय किया गया 

भोपाल। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए सरकार का अगला कदम अब कॉलेजों में शिविर लगाकर टीका लगाने का रहेगा। टीका की उपलब्धता बढ़ने पर जन्द ही कॉलेजों में टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने कॉलेजों से जानकारी भी मांगी है कि कहां कितना टीकाकरण किया गया है। जहां पर टीकाकरण कम है उन जिलों और कॉलेजों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। टीकाकरण के मामले में भोपाल फिसड्डी है। इसकी वजह यह कि यहां ज्यादा ध्यान अभी तक सामान्य आबादी के टीकाकरण पर रहा है। भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर रही है। इस वजह यहां आम लोगों पर ध्यान दिया गया। अब उच्च शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक में तय किया गया है कि कॉलेजों में छात्रों का टीकाकरण जल्दी किया जाए, जिससे ऑफ लाइन शैक्षणिक गतिविधियां शुरू की जा सकें।

राज्य टीकाकरण अधिकारी अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि टीकाकरण के बाद कुछ छात्रों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। वह अपने कॉलेज के छात्रों के अलावा स्वजन को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक कॉलेजों के छात्रों के बीच टीकाकरण की उपलब्धि अच्छी नहीं रही है। यह वह वर्ग है जो ज्यादा बाहर निकलता है। इस कारण इनके और इनकी वजह से दूसरों के संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है। कोरोना की पहली लहर में युवा ज्यादा गंभीर नहीं हुए थे, पर दूसरी लहर में युवा बड़ी संख्या में चपेट में आए और गंभीर भी हुए हैं। इस कारण इस वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.