

RGA न्यूज़
भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर समानांतर विधानसभा सत्र शुरू किया
2021 महाराष्ट्र विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन 12 भाजपा विधायकों के कथित दुर्व्यवहार के बाद निलंबित कर दिया गया था। आज दूसरे दिन भाजपा विधायकों ने निलंबन का विरोध करते हुए सदन के बाहर समानांतर विधानसभा सत्र शुरू किया।
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय मॉनसून सत्र के दूसरे व अंतिम दिन भाजपा के 12 विधायकों के निलंबन के विरोध में भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर समानांतर विधानसभा सत्र शुरू किया। महाराष्ट्र विधान परिषद में एलओपी प्रवीण दरेकर ने घोषणा की कि कालिदास कोलंबकर उनके सत्र में अध्यक्ष होंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को 12 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के कथित दुर्व्यवहार के बाद उनके निलंबन को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा मानसून सत्र के पहले ही दिन सोमवार को कार्यवाहक अध्यक्ष से दुर्व्यवहार के आरोप में विपक्षी दल भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पार्टी के विधायकों पर लगे आरोपों को गलत बताया है। इसे लेकर निलंबित विधायकों ने अपने निलंबन के खिलाफ राज्यपाल का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि सिर्फ दो दिन के लिए बुलाए गए इस मानसून सत्र के पहले ही दिन राकांपा नेता व राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ने एक प्रस्ताव पेश किया। पेश किए गए इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से 2011 की जनगणना के आंकड़े उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार केंद्र से यह मांग इसलिए कर रही है, जिससे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को ओबीसी आबादी का डाटा तैयार करने में सहायता की जा सके और स्थानीय निकायों में ओबीसी समाज के लिए राजनीतिक आरक्षण को बहाल किया जा सके।