![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_07_2021-dead_body_21789557_2.jpg)
RGA न्यूज़
बाइक की टक्कर से पति की मौत, पत्नी हो गई बेहोश
सेक्टर-29 मोड़ के पास जीटी रोड पर बाइक की टक्कर से कामगार की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी बेहोश हो गई।
पानीपत:- सेक्टर-29 मोड़ के पास जीटी रोड पर बाइक की टक्कर से कामगार की मौत हो गई। पति को लहूलुहान देख पत्नी बेहोश हो गई।
बिहार के जिला मधुबनी के लड़ईया सराय गांव की राधा ने पुलिस को शिकायत दी कि वह नांगल खेड़ी गांव में किराये पर रहती है। उसके तीन बच्चे हैं। वह सेक्टर-29 में एक फैक्ट्री में काम करती है। इसमें पत्नी प्रकाश शाह भी काम करते थे। पति प्रकाश के साथ सेस्टर-29 फ्लोरा चौक से एक परिचित के साथ पैदल अपने कमरे पर लौटे रहे थे। तभी सेक्टर-29 के मोड़ के पास जीटी रोड पर पानीपत की तरफ से आ रही बाइक ने पति को टक्कर मार दी। उसने बाइक का नंबर नोट किया। पति की हालत देखकर बेहोश हो गई। आरोपित चालक बाइक सहित फरार हो गया। एंबुलेंस से घायल पति को सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। सोमवार को पीजीआइ में प्रकाश की मौत हो गई। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।