

RGA न्यूज़
16 मिनट में गोदाम से लाखों रुपये का कपड़ा पिकअप में लादकर ले गए बदमाश
चोरों ने अग्रवाल मार्केट स्थित गोदाम का ताला तोड़कर 16 मिनट में लाद ले गए।
पानीपत:- चोरों ने अग्रवाल मार्केट स्थित गोदाम का ताला तोड़कर 16 मिनट में लाखों का कपड़ा चुरा लिया। चोर पिकअप में कपड़ा डालकर जीटी रोड की ओर भाग गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। चोर 12:27 पर पहुंचे और 12:43 बजे चोरी करके फरार हो गए।
आर्यनगर के सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका अग्रवाल मार्केट में कपड़ों का गोदाम है। तीन जुलाई को गोदाम बंद करके गया था। सोमवार को वह गोदाम पहुंचे तो शटर के ताले टूटे मिले। सामान बिखरा हुआ था। करीब छह लाख रुपए कीमत के लेडीज सूट का कपड़ा चोरी कर लिए। मामले की शिकायत चांदनी बाग थाने की किशनपुरा चौकी पुलिस को कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच तो दो चोर पिकअप में कपड़ा भरते हुए नजर आ रहे हैं। चोरों के चेहरे साफ नहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। अब पुलिस पिकअप के रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से चोरों तक पहुंचने में लगी है।