कपूरथला में 500 व 2000 रुपये के नकली नोट छापने वाले 6 गिरफ्तार, लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर करते थे सप्लाई

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

कपूरथला पुलिस ने नकली करंसी रैकेट का पर्दाफाश किया है। फाइल फोटो।

आरोपित 2000 और 500 रुपये के नकली नोट छापकर उन्हें कार के जरिये बाजार में खपाते थे। वह लोगों को पैसा दोगुणा करने का लालच देते थे। उनके पास से नकली नोटों की 147000 रुपये की राशि के साथ 7500 रुपये कैश बरामद हुआ है

 कपूरथला पुलिस ने 2000 और 500 रुपये के नकली नोट छापकर उन्हें कार के जरिये बाजार में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकली नोटों की 1,47,000 रुपये की राशि के साथ 7500 रुपये कैश बरामद हुआ है। आरोपितों से नकली नोट बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में उपयोग किए जाने वाले केमिकली ट्रीटेट कागज के 30 पैकेट, केमिकल और रंगों से भरी बोतलों नकली मुद्रा वितरित करने वाले तीन वाहनों को भी पकड़ा है। आरोपितों की पहचान परगट सिंह निवासी राजेवाल (खन्ना), हरप्रीत कौर उर्फ प्रीति निवासी मुल्लांपुर सरहिंद, चरनजीत सिंह उर्फ चन्ना एवं मोहिंदर कुमार दोनों निवासी भंडाल बेट, पवन कुमार सेठी और खन्ना सिटी निवासी गुरविंदर सिंह गुरी के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि सुभानपुर थाने की पुलिस टीम को पता चला कि स्कोडा कार में परगट सिंह और हरप्रीत कौर भोले-भाले लोगों को दोगुने पैसे का लालच देकर नकली नोट बांट रहे हैं। इस पर कार्रवाई के लिए एएसपी भुलत्थ अजय गांधी (आईपीएस) के नेतृत्व में एसएचओ थाना सुभानपुर सहित अन्य कर्मचारियों का विशेष पुलिस दल गठित किया गया। पुलिस दल ने नडाला से सुभानपुर रोड पर विशेष चेक पोस्ट बनाकर स्कोडा कार को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी में पुलिस को 2000 रुपये का एक नोट बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त 7500 रुपये की भारतीय मुद्रा के साथ केमिकल से भरी बोतल, 20 ग्राम वजन का पाउडर वाला एक पैकेट, 500 का नोट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 400 केमिकली ट्रीटेड पेपर के 4 पैकेट और 2000 के नोट बनाने के लिए 800 व्हाइट पेपर के 8 पैकेट बरामद हुए।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला था कि वे आसानी से पैसा कमाने के लिए इस अवैध धंधे में उतरे हैं। गिरोह के कुछ और सदस्य भी अलग-अलग वाहनों में लोगों को नकली नोट बांट रहे हैं। इनके वाहनों में भारी मात्रा में कच्चा माल भी मौजूद होता है, जिससे नकली नोट बनते हैं। इसके बाद पुलिस दल ने एक महिंद्रा मैक्सिको वाहन से चरनजीत सिंह चन्ना और महिंदर कुमार को पकड़ा। उनसे 500 के नोट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 300 रासायनिक रूप से उपचारित कागजों के 3 पैकेट और 2000 रुपये के नोट बनाने के 200 व्हाइट पेपर के 2 पैकेट जब्त किए।

पुलिस टीम ने दयालपुर फ्लाईओवर के पास एक वेरना कार से पवन कुमार उर्फ सेठी और गुरविंदर सिंह गुरी को गिरफ्तार किया। उनसे 2000 रुपये के 1,20,000 रुपये (60 नकली नोट) और 500 रुपये के 25000 रुपये (50 नकली नोट) मिले। आरोपितों से 500 के नोट बनाने के लिए रासायनिक रूप से उपचारित 300 कागजों के पैकेट और 2000 रुपये के नकली नोट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 1000 व्हाइट पेपर के 10 पैकेट भी बरामद किए गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ थाना सुभानपुर में केस दर्ज कर लिया है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.