सैनिक की हत्या के बाद बेटी का मार्मिक वीडियो आया सामने, बोली- मेरे पापा के कातिलों को सजा दिलाने में साथ दो

Praveen Upadhayay's picture

RGA news
सैनिक की हत्या के बाद बेटी का मार्मिक वीडियो आया सामने, बोली- मेरे पापा के कातिलों को सजा दिलाने में साथ दोवीडियो डालकर मदद की अपील करती सानवी।
कुछ दिन एक सैनिक की हत्या कर दी गई थी। आरोप था कि उसने चोरी की है। अब सैनिक की आठ साल की बेटी सानवी ठाकुर ने पिता के हत्यारोपितों को गिरफ्तार करवाकर उनको फांसी की सजा दिलाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर मदद मांगी 

गुरदासपुर। तिब्बड़ी रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब के पास 30 जून की देर रात कुछ लोगों ने लाड़ी, पठानकोट के रहने वाले सैनिक दीपक सिंह की चोरी के शक में हत्या कर दी थी। दो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज होने के बावजूद इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। अब सैनिक की आठ साल की बेटी सानवी ठाकुर ने पिता के हत्यारोपितों को गिरफ्तार करवाकर उनको फांसी की सजा दिलाने के लिए लोगों से साथ देने की इंटरनेट मीडिया पर गुहार लगाई है।

इंटरनेट मीडिया पर डाली गई वीडियो में सानवी कह रही है कि मेरे पापा छह माह के बाद छुट्टी पर आ रहे थे। किसी ने उनको मार दिया। उनके शरीर पर चोट के निशान हैं। अब वो मर गए हैं। मेरे पापा के कातिलों को सजा दिलाने के लिए मेरा साथ दो।

गौरतलब है कि दीपक अरुणाचल प्रदेश में सीमा सड़क संगठन में तैनात था। वह वहां से छुट्टी पर घर आ रहा था। उसने 30 जून की रात को अपने पिता को फोन कर बताया था कि वह तिब्बड़ी रोड स्थित गुरुद्वारा लाल सिंह कुल्ली वाले के पास है। कुछ लोगों ने उसे घेरा हुआ है, जो उससे कह रहे हैं कि वह रात के समय गुरुद्वारा साहिब में चोरी करने आया है। इसके बाद अगले दिन गुरदासपुर सिविल अस्पताल में उसका शव पिता को मिला।

यह भी पढ़ें
व‌र्ल्ड जूनोसिस डे पर आदमपुर में जागरूकता सेमिनार करवाया
व‌र्ल्ड जूनोसिस डे पर आदमपुर में जागरूकता सेमिनार करवाया

धारा 302 लगवाने के लिए हाईवे किया था जाम

दीपक की हत्या के मामले में गुरदासपुर की पुलिस ने पहले गुरदासपुर के रहने वाले गुरजीत सिंह और पाहड़ा के दलबीर सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (धारा 304) के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद परिजनों ने गुरदासपुर-दीनानगर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस पर पुलिस को इस मामले में धारा 302 (हत्या) भी जोड़नी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें
ग्रामीण स्टेशनों को जोड़ने वाली ट्रेनें और डीएयू अब भी बहाल नहीं
ग्रामीण स्टेशनों को जोड़ने वाली ट्रेनें और डीएयू अब भी बहाल नहीं

वहीं, सिख संगठनों ने कहा, एक युवक सिख संगठनों से संबंधित कुछ लोग सोमवार को एसएसपी गुरदासपुर डा. नानक सिंह से मिले। उन्होंने एसएसपी से कहा कि एफआइआर में गांव पाहड़ा के रहने वाले दलबीर सिंह का नाम बेवजह डाल दिया गया है, जो गलत है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उधर, एसपी (डी) हरविंदर सिंह का कहना है कि आरोपित फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.