गढ़शंकर में पत्नी को मनाने गए व्यक्ति को ससुराल वालों ने पीटा, आहत होकर घर में लगाया फंदा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

ससुरालियों से परेशान होकर गांव साधोवाल में व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।

गढ़शंकर के गांव साधोवाल में व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। नरिंदर की कुछ समय से पत्नी नीशा के साथ अनबन चल रही थी जिस कारण वह अपने मायके चली गई थी। मामला सुलझाने के लिए नरिंदर ने ससुराल चला गया तो पत्नी के भाइयों ने उसके साथ मारपीट की

गढ़शंकर,  ससुरालियों से परेशान होकर गांव साधोवाल में व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक 32 वर्षीय नरिंदर कुमार है। नरिंदर की कुछ समय से पत्नी नीशा के साथ अनबन चल रही थी जिस कारण वह अपने मायके चली गई थी। मामला सुलझाने के लिए नरिंदर ने कई बार नीशा से संपर्क किया लेकिन ससुरालियों ने उसे पत्नी से मिलने नहीं दिया। गत दिवस जब वह पत्नी को मनाने के लिए ससुराल चला गया तो इस दौरान पत्नी के भाइयों ने उसके साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया।

इससे आहत होकर नरिंदर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के बयान के आधार पर ससुरालियों पर मामला दर्ज कर लिया है। गढ़शंकर पुलिस को शिकायत में नरिंदर के पिता हुसनलाल ने बताया कि बेटे की शादी नवांशहर के गांव हंसरों में नीशा पुत्री शिंगारा राम के साथ हुई थी। कुछ समय बाद नीशा गर्भवती हो गई और इस दौरान बेटे व नीशा में मामूली अनबन हो गई।

इसके कारण वह कुछ समय से मायके में रह रही थी। हुसनलाल ने बताया कि 15 दिन पहले वह नरिंदर कुमार के साथ नीशा को लेने उसके मायके गए थे, लेकिन बेटे के सुसराल वालों ने उसकी बहू को भेजने से इंकार कर दिया। इसे लेकर नरिंदर परेशान रह रहा था।

तीन जुलाई को अकेला गया था विवाद सुलझाने

हुसनलाल ने बताया कि तीन जुलाई को अकेला ही नरिंदर कुमार नीशा को मनाने के लिए उसके मायके चला गया, जिस पर बहू के भाइयों ने उसके साथ जमकर मारपीट करने के साथ साथ गाली गलौज भी किया और उसे बेइज्जत कर घर से निकाल दिया। हुसनलाल ने आरोप लगाया कि बेटे नरिंदर कुमार को उसकी पत्नी के भाई ने मारपीट कर इतना जलील किया कि वह आत्महत्या करने के लिए बेबस हो गया इसलिए उनकी पुलिस से मांग है कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर न्याय दिलाया जाए। गढ़शंकर थाना के एसएचओ इकबाल सिंह ने बताया कि हुसनलाल की शिकायत पर अमन व दीपा पुत्र ¨शगारा राम के विरुद्ध नरिंदर कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.